राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर बांटने जा रहा है डिविडेंड, 3 जुलाई तक खरीद लिया तो आपके खाते में भी आएगा पैसा
वित्त वर्ष 2025 के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने डिविडेंड देने की घोषणा (Titan dividend 2025 announcement) की है। टाइटन की ओर से डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Titan share dividend record date) भी घोषित कर दी गई है। अब डिविडेंड के फैसले पर एनुअल जनरल मीटिंग में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
नई दिल्ली। राकेश झुनझुनवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनकी निवेश करने की स्ट्रैटेजी आज भी चर्चा का विषय बनी रहती है। वो ऐसी चुनिंदा कंपनियों में निवेश करते थे जो मोटा रिटर्न और अपने निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड देती है। उनकी फेवरेट कंपनी टाइटन ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने निवेशकों को डिविडेंड (Titan dividend 2025 announcement) देने की घोषणा की है। कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है। आइए जानते हैं कि टाइटन कितना डिविडेंड देगी और इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है।
टाइटन ने FY 25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। टाइटन टाटा समूह की प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है, जैसे घड़ी, ज्वेलरी और चश्मे इत्यादि।
क्या है Titan के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?
Titan बोर्ड ने गुरुवार, 8 मई 2025 को आयोजित अपनी बैठक में 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देने की की सिफारिश की थी। अब इस इस सिफारिश पर 22 जुलाई को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में अंतिम मुहर लगेगी। डिविडेंड पर आधिकारिक रूप से अंतिम मुहर लगाने से पहले कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है।
टाइटन डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (Titan share dividend record date) मंगलवार, 8 जुलाई 2025 है। कंपनी की ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि अगर डिविडेंड पर अंतिम मुहर लगती है तो गुरुवार 25 जुलाई तक निवेशकों के खाते में इसकी राशि भेज दी जाएगी।
Titan में कितनी है राकेश झुनझुनवाला की पत्नी के शेयर?
राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद उनके पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी देखती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की करीब 5.14% की हिस्सेदारी है। गुरुवार 19 जून को टाइटन कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई है। इस खबर को लिखते समय तक इसके शेयर 1.25% चढ़कर 3511 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।