Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE Golden Visa: न निवेश, न किसी स्किल की जरूरत, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा UAE का लाइफटाइम गोल्डन वीजा

    दुबई में सेटल होने की सोच रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है। दरअसल यूएई सरकार ने नामांकन आधारित गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa) नीति की शुरुआत की है। इसके ट्रायल फेस के लिए भारत और बांग्लादेश को चुना गया है। इसके तहत एक निश्चित राशि का भुगतान करके भारतीय नागरिक यूएई का लाइफटाइम वीजा हासिल कर सकते हैं।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    ना निवेश, न किसी स्किल की जरूरत, सिर्फ इतने रुपए में मिल जाएगा UAE का लाइफटाइम गोल्डन वीजा

    नई दिल्ली। अगर आप UAE जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अब इस देश में रहने के लिए बड़े निवेश या फिर किसी खास स्किल की जरूरत नहीं। क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात ने नए प्रकार के नॉमिनेशन बेस गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa nomination-based) की सुविधा शुरू की है। अभी तक यूएई का वीजा प्राप्त करने के तरीकों में से एक संपत्ति में निवेश करना था जिसका मूल्य कम से कम 2 मिलियन अरब अमीरात दिरहम (4.66 करोड़) या देश में व्यवसाय में बड़ी राशि का निवेश करना होता है। लेकिन अब नए गोल्डन वीजा के तहत एक निश्चित राशि देकर लाइफटाइम वीजा लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई नामांकन आधारित गोल्डन वीजा नीति के तहत, भारतीय अब 100,000 अरब अमीरात दिरहम (लगभग 23.30 लाख) देकर लाइफटाइम के लिए UAE का वीजा (UAE Golden Visa) प्राप्त कर सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार तीन महीने में 5,000 से अधिक भारतीय गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करेंगे।

    चेक किया जाएगा आवेदकों का बैकग्राउंड

    अधिकारियों के अनुसार, भारत और बांग्लादेश को UAE के गोल्डन वीजा के परीक्षण के पहले चरण के लिए चुना गया है। इस वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों के बैकग्राउंड की जांच की जाएगी। इसमें आपराधिक रिकॉर्ड की जांच, धन शोधन विरोधी की जांच के साथ आवेदकों का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- स्टॉक का दाम 24 रुपए, हर शेयर पर Dividend दे रहे ₹25; 28 जुलाई से पहले खरीद लिया तो आपको भी मिल जाएगा लाभांश

    इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करने वाला UAE की अर्थव्यवस्था या समाज में किस तरह से योगदान दे सकता है। चाहे वह संस्कृति, वित्त, व्यापार, विज्ञान, स्टार्टअप या पेशेवर सेवाओं के माध्यम से हो या फिर किसी अन्य माध्यमों के जरिए। इन सबकी जांच के बाद आवेदक का आवेदन UAE की सरकार को भेजा जाएगा। और फिर वहां की सरकार यह फैसला करेगी कि आपको गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa nomination-based) मिलेगा या नहीं।

    UAE के गोल्डन वीजा के लिए कैसे करें अप्लाई?

    नामांकन आधारित गोल्डन वीजा के लिए के लिए भारत रायद ग्रुप कंसल्टेंसी को चुना गया है। कंपनी के हेड रायद कमाल अयूब ने बताया कि जो भारतीय दुबई में जाकर बसना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतरीन मौका है।

    यह भी पढ़ें- 'BRICS से जुड़े तो लगाएंगे 10% अधिक टैरिफ', भारत वाले ग्रुप में शामिल होने की सोच रहे देशों को ट्रंप ने धमकाया

    गोल्डन वीजा के आवेदन के लिए रायद ग्रुप के पंजीकृत कार्यालयों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह गोल्डन वीजा किसी व्यक्ति को अलग से वर्क परमिट के बिना यूएई में व्यवसाय शुरू करने या चलाने या कोई नौकरी करने की भी अनुमति देता है।