स्टॉक का दाम 24 रुपए, हर शेयर पर Dividend दे रहे ₹25; 28 जुलाई से पहले खरीद लिया तो आपको भी मिल जाएगा लाभांश
Taparia Tools dividend News टपरिया टूल्स एक पेनी स्टॉक है। जिसकी परफॉर्मेंस बेहद शानदार है। इसने पिछले एक साल में 440% रिटर्न दिया है। इस बीच Taparia Tools Limited ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। 24.23 रुपए के शेयर पर प्रति शेयर 25 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

नई दिल्ली | Taparia Tools Dividend : शेयर 24 रुपए का और लाभांश 25 का! चौंक गए ना, लेकिन यह सच है। यह ऐसा स्टॉक है, जो आपको कम समय में मालामाल बना सकता है। हम बात कर रहे हैं- टपरिया टूल्स की, जो एक पेनी स्टॉक है। इसकी परफॉर्मेंस कम समय में बेहद शानदार रही है। इसने पिछले एक साल में 440% रिटर्न दिया है। इस बीच Taparia Tools Limited ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 24.23 रुपए के शेयर पर प्रति शेयर 25 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने 4 जुलाई 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को यह जानकारी दी है। कंपनी BSE पर लिस्टेड है।
किसे मिलेगा फायदा?
बुक क्लोजर डेट 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक रखी गई हैं। इसका मतलब यह है कि अगर कोई निवेशक 29 जुलाई 2025 तक कंपनी के शेयर खरीद लेता है, तो उसे डिविडेंड का फायदा मिलेगा। इधर, 5 अगस्त 2025 को कंपनी की 59वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होनी है, जो सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। कंपनी ने बताया कि ई-वोटिंग की सुविधा 2 अगस्त से 4 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगी। निवेशक 29 जुलाई 2025 को शेयरहोल्डर की स्थिति में होंगे, वे AGM में वोटिंग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- 5 रुपए का स्टॉक ₹1100+ का हुआ, अब हर शेयर पर बोनस देने जा रही ये कंपनी; 8 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
कैसी है शेयर की परफॉर्मेंस?
पिछले कारोबारी हफ्ते में कंपनी का शेयर BSE पर 24 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था। यह एक साल में 440% और अब तक 107% का रिटर्न दे चुका है। दिलचस्प बात यह है कि पेनी स्टॉक 4 जुलाई को 24.23 रुपए के साथ 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचा। यह शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल भी रहा। जबकि इसका लो लेवल 4.48 रुपए है। लिस्टिंग के दौरान यह 11.70 रुपए का था। कंपनी का मार्केट कैप, रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट इस प्रकार है:
- मार्केट कैप: 35.03 करोड़ रुपए (1 जुलाई 2025)
- रेवेन्यू: FY 2025 के लिए कुल रेवेन्यू 912.89 करोड़ रुपए रहा, जो FY 2024 के 828.53 करोड़ की तुलना में 10.18% अधिक है।
- नेट प्रॉफिट : FY 2025 के लिए नेट प्रॉफिट 122.52 करोड़ रुपए रहा। यह FY 2024 के 99.77 करोड़ रुपए से 22.80% अधिक है।
यह भी पढ़ें- 1000% का रिटर्न दिया, अब स्प्लिट होने जा रहा यह स्टॉक! ₹2400 करोड़ मार्केट कैप, क्या करती है कंपनी?
37.94 करोड़ का डिविडेंड बांटेगी कंपनी
22 मई 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी। जिसमें 25 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई थी। यह डिविडेंड 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर पर दिया जाएगा। इस हिसाब से कंपनी कुल 37,94,68,750 करोड़ रुपए का डिविडेंड बांटेगी। यह लाभांश वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है।
क्या काम करती है Taparia Tools?
यह महाराष्ट्र के नासिक स्थित मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल और हैंड टूल्स जैसे- प्लायर्स, स्पैनर्स, स्क्रूड्राइवर्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट बनाती है। इसकी गिनती भारत की प्रमुख टूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में होती है और इसके प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मशहूर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।