सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter ने भारत में भी शुरू की कर्मचारियों की छंटनी, मस्क बोले-कमाई घटने के लिए एक्टिविस्ट जिम्मेदार

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 11:38 PM (IST)

    Twitter Laying off News ट्विटर ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी। भारत में भी छंटनी हो रही है। यह मस्क द्वारा की लाई गई ले ऑ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Twitter starts laying off its staff in India

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर नौकरियों में कटौती के तहत भारत में भी अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर ने आज से वैश्विक स्तर पर अपने कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था। इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे। इस बीच, मस्क ने कंपनी की आय में कमी के लिए ‘एक्टिविस्ट’ को जिम्मेदार ठहराया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यवसायी एलन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ सीएफओ और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई शीर्ष अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

    सीईओ और सीएफओ को नौकरी से निकाले जाने के बाद टॉप मैनेजमेंट एक के बाद एक कई अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। ट्विटर ने शुक्रवार से कंपनी की ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू करने का एलान किया था। ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि 'छंटनी शुरू हो गई है। कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।'

    भारत में भी हो रही छंटनी

    पीटीआई के अनुसार, छंटनी से ट्विटर की भारतीय टीम का एक "महत्वपूर्ण हिस्सा" प्रभावित हुआ है। इससे पहले मिल रही खबरों के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल में कहा था कि ट्विटर को बेहतर रास्ते पर ले जाने के प्रयास में हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे। कंपनी ने कहा था कि सभी कर्मचारियों को इस बारे में एक व्यक्तिगत ईमेल भेजा जाएगा।

    ट्विटर इंडिया ने नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया

    ट्विटर इंडिया ने फिलहाल स्टाफ की छंटनी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह छटनी इंजीनियरिंग और मार्केटिंग सहित कई विभागों में हुई है। छंटनी को लेकर मस्क का सख्त रवैया स्टाफ को भेजे गए मेल में नजर आता है। ट्विटर ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में यह कहा था कि कंपनी ट्विटर सिस्टम और ग्राहक डेटा के लिए बनाए गए सभी कार्यालयों को भी अस्थायी रूप से बंद कर देगी। ट्विटर ने कहा था कि 'अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस जा रहे हैं तो कृपया घर लौट आएं।'

    आधी रह जाएगी कर्मचारियों की संख्या

    मस्क, ट्विटर के लगभग 7,500 कर्मचारियों की संख्या में लगभग आधी कर सकते हैं। बता दें कि अप्रैल में ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के बाद मस्क कुछ दिन बाद ही मुकर गए थे। लेकिन बाद में कानूनी पचड़ों से बचने के लिए उन्होंने इस सौदे को पूरा किया।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    Twitter Down: ट्विटर की सेवाओं में बाधा, यूजर्स को हो रही लॉगिन में परेशानी, नहीं दिख रहे नए ट्वीट्स

    Twitter Start Layoffs: एलन मस्‍क का नया फरमान, ऑफिस आ रहे हैं तो लौट जाएं घर; Twitter में छटनी शुरू

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें