Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Start Layoffs: एलन मस्‍क का नया फरमान, ऑफिस आ रहे हैं तो लौट जाएं घर; Twitter में छटनी शुरू

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 08:13 AM (IST)

    हाल ही में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई ताबड़तोड़ फैसले किए हैं। इसी क्रम में समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि ट्विटर के नए बॉस ने कंपनी के कर्मचारियों को आतंरिक रूप से मेल कर के कंपनी की नई वर्क पॉलिसी भेजी है।

    Hero Image
    ट्विटर शुक्रवार से शुरू करेगा छंटनी (फाइल इमेज)

    नई दिल्ली, एजेंसी। ट्विटर (Twitter) में जल्द ही 50 फीसदी कर्मचारियों की छटनी की जाएगी। एलन मस्क (Elon Musk) ने आते ही कई झटके देना शुरू कर दिए हैं। टि्वटर में बदलाव का दौर जारी है। टॉप के लगभग सभी अधिकारी हटाए जा चुके हैं और अब बारी निचले स्तर के कर्मचारियों की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर यह बताया है कि उनकी नौकरी रहेगी या नहीं इसकी जानकारी उन्हें मेल के जरिए दी जाएगी। कर्मचारियों को एक ईमेल में, सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह शुक्रवार को सुबह 9 बजे (दोपहर 12 बजे EDT/1600 GMT) कर्मचारियों को सूचित करेगी।

    एक ईमेल मेल के जरिए ट्विटर ने कर्मचारियों से कहा, 'अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्‍ते में हैं तो घर लौट जाइए।'

    गुरुवार को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया, 'ट्विटर को स्वस्थ रास्ते पर लाने के हमारे प्रयासों के तहत, हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या को  कम करने की प्रक्रिया से गुजरेंगे।' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि ट्विटर के कर्मचारी जो छंटनी से प्रभावित नहीं हैं, उन्हें उनके कार्य ईमेल पते के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

    Twitter ऑफिस अस्थायी रूप से रहेगा बंद

    ट्विटर ने अपनी ई-मेल में कर्मचारियों से साफ कहा है कि ऑफिस को अस्‍थायी रूप से बंद किया जा रहा है और सभी एक्‍सेस वाले आईकार्ड को सस्‍पेंड कर दिया गया है, ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा ट्विटर के सिस्‍टम और यूजर्स के डाटा को भी सुरक्षित करने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि मस्‍क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है और इसका अधिग्रहण पूरा करने के बाद से ही लगातार बदलाव चल रहा है।

    ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर

    बता दें कि एक दिन पहले ही एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चुकाने होंगे। ट्विटर पर 'ब्लू टिक' की कीमत 8 डॉलर प्रति माह होगी। भारतीय रुपये में 660.63 रुपये अब 'ब्लू टिक' के लिए चुकाने होंगे। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter Deal) को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है।

    एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को संभाली कमान

    एलन मस्क ने 28 अक्टूबर को ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है। ट्विटर के मालिक बनने के बाद ही सबसे पहले  मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। 

    यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क द्वारा ट्विटर की चिड़िया के मुक्त होने के मायने, एक्सपर्ट व्यू

    यह भी पढ़ें- Twitter यूजर्स सावधान! कहीं आपको भी तो नहीं आ रहे फेक अकाउंट वेरिफिकेशन ईमेल, जानिए क्या है मामला