Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter का नया लोगो X कंपनी के हेडक्वार्टर पर लगाना एलन मस्क के लिए बना चुनौती, ये है वजह

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 01:44 PM (IST)

    Twitter New Logo ट्विटर का नया लोगो एक्स की सुरक्षा को लेकर सैन फ्रांसिस्को की सरकारी एजेंसियों की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी। मस्क ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदलकर एक्स कर दिया है। ( फोटो - जागरण फाइल)

    Hero Image
    हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर एक्स कर दिया है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी का लोगो भी अब ब्लू वर्ड से हटाकर एक्स कर दिया गया है। सोशल मीडिया कंपनी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पर ट्विटर की जगह एक्स लोगो स्थापित करना चाहती है। लेकिन इसे लेकर कंपनी को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इस लोगों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की योजना लोगो को बदलने की है। इस कारण लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी।

    लोगो बदलने के लिए अनुमति लेनी होगी

    डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि किसी भी प्रकार के लोगो और चिन्हों को बदलने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है, जिससे कि बिल्डिंग की ऐतिहासिकता बनी रहे। साथ ही सुरक्षा भी उसमें जुड़ी हो।

    एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदला

    एलन मस्क की ओर से पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा गया था। उसके बाद से एलन मस्क ट्विटर में लगातार बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में उनकी ओर से ट्विटर का नाम बदल एक्स कर गया है।

    इस बदलाव पर ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर कहा था कि एक्स ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग और पेमेंट/ बैंकिंग का भविष्य होने वाला है। यह गुड्स, सर्विसेज और आईडिया के लिए ग्लोबल मार्केट प्लेस तैयार करेगा।