अंबानी से अदाणी तक..टॉप ब्रोकरेज हाउस ने इन बड़ी कंपनी के शेयरों पर दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस
Global Brokerage Stock Picks मॉर्गन स्टैनली जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी समेत कई ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने कई भारतीय कंपनियों के शेयरों पर टारगेट प्राइस दिए हैं। इन शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज अदाणी पोर्ट्स ट्रेंट और इंडिगो एयरलाइंस समेत कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं। मॉर्गन स्टैनली ने Oberoi Ralty के शेयरों पर Equal weight की रेटिंग देते हुए 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है इसलिए हमेशा समझदार निवेशक किसी एक्सपर्ट की सलाह पर खास स्टॉक्स में पैसा लगाते हैं। अगर आप भी क्वालिटी स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस या बड़े एक्सपर्ट की एडवाइज पर पैसा लगाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ अहम शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्रोकरेज हाउस (Top Brokerage Calls) ने खरीदने की सलाह दी है।
खास बात है कि इन सभी ब्रोकरेज फर्म में एचएसबीसी, मॉर्गन स्टैनली, सिटी और जेपी मॉर्गन समेत बड़े नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं इन ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस (Global Brokerage Stock Picks) ने चुनिंदा शेयरों पर एक खास रेटिंग के साथ खरीदी की राय दी है।
टॉप स्टॉक पिक पर ब्रोकरेज के टारगेट
-HSBC ने M&M के शेयरों पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है, और 3470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
-JP Morgan ने Reliance Ind के शेयरों पर Overweight की रेटिंग के साथ 1568 रुपये का टारगेट प्राइस सजेस्ट किया है।
-मॉर्गन स्टैनली ने Indigo पर Overweight के रेटिंग के साथ 6502 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
-मॉर्गन स्टैनली ने Trent के शेयरों पर भी Overweight की रेटिंग के साथ 6359 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
-CITI ने PB Fintech (पॉलिसी बाजार) के शेयरों पर खरीदारी की राय को बरकरार रखते हुए 2185 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
-Kotak ने Adani Ports के शेयरों पर 1750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
-Citi ने United Spirits के शेयरों पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
-मॉर्गन स्टैनली ने Oberoi Ralty के शेयरों पर Equal weight की रेटिंग देते हुए 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके अलावा, Grasim Ind के शेयरों पर 2975 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।