जंगी जहाज बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी, 3 महीने में 100% रिटर्न, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार भागा
Cochin Shipyard Share Price कोचिन शिपयार्ड के शेयरों ने महज 3 महीनों में 100 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। 8 फरवरी को 1180 रुपये का निचला स्तर लगाने के बाद ये शेयर अब 2380 रुपये तक पहुंच गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद से इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई।
नई दिल्ली. देश की डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। पिछले महीने से इन स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है, आज भी डिफेंस शेयरों में एक्शन देखने को मिला। युद्धपोत और कमर्शियल शिप समेत अन्य प्रोडक्ट्स का निर्माण करने वाली कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयर आज 13 फीसदी तक चढ़ गए।
कोचिन शिपयार्ड के शेयर 2108 रुपये के स्तर पर खुले और 2380 रुपये का हाई लगाया। खास बात है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में तेजी आई है। 3 जून को इन शेयरों ने 6 फीसदी तक की तेजी दिखाई थी, जबकि कल ये शेयर ढाई फीसदी तक उछल गए थे।
3 दिन में 20% की शानदार तेजी
18 फरवरी को 1180 रुपये का निचला स्तर लगाने के बाद ये शेयर 2380 रुपये तक पहुंच गए हैं। यानी तीन महीनों में कोचिन शिपयार्ड के शेयर करीब 100 की तेजी दिखा चुके हैं। एक और हैरान करने वाली बात है कि ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने के बाद से इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई, और 9 मई से यह स्टॉक लगातार ऊपर गया है।
खास बात है कि कोचिन शिपयार्ड के शेयर एक महीने में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखा चुके हैं। वहीं, 5 साल में इन शेयरों ने 1800% तक रिटर्न दिया है। 5 जून 2020 को इस शेयर का भाव 135 रुपये था और अब कीमत 2362 रुपये है।
क्या है शेयरों में तेजी की वजह
दरअसल, पिछले महीने खबर आई थी कि एचडी हुंडई और कोचीन शिपयार्ड ₹10,000 करोड़ की परियोजना के लिए बातचीत कर रहे हैं। इस पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें, भारत सरकार के समुद्री भारत विजन (MIV) 2030 और समुद्री अमृत काल विजन (MAKV) 2047 के अनुरूप जहाज निर्माण और जहाज मरम्मत को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्टैक होल्डर्स के साथ काम कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।