Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HDFC Bank या ICICI Bank? बड़े मुनाफे के लिए किस शेयर में लगाएं पैसा, एक्सपर्ट ने दिए टारगेट प्राइस

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:25 PM (IST)

    HDFC Bank vs ICICI Bank Shares आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयर मजबूती से कामकाज कर रहे हैं। प्रॉफिट मार्ट सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर खरीदी को लेकर अपनी राय दी है और दोनों शेयरों पर बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं।

    Hero Image
    मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस दिए।

    नई दिल्ली. HDFC और ICICI, दोनों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। चूंकि, दोनों भारत के बड़े प्राइवेट बैंक हैं और दोनों बैंकों के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं, इसलिए लाखों निवेशक इनमें पैसा लगाते हैं। अगर आप इन बैंक शेयरों में पैसा लगाने जा रहे हैं तो एक्सपर्ट के नजरिये से जान लें कि कौन-सा बैंक शेयर टेक्निकली निवेश के लिए ज्यादा बेहतर है। मार्केट एक्सपर्ट और प्रॉफिट मार्ट सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर खरीदी को लेकर अपनी राय दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दोनों बैंक शेयरों पर लंबी और मध्यम अवधि के लिए टारगेट प्राइस दिए। जहां लॉन्ग टर्म के लिए ICICI बैंक के शेयर बेस्ट पिक हैं, तो मध्यम अवधि में HDFC बैंक के शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

    ICICI बैंक शेयर लंबी रेस का घोड़ा

    अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि ICICI Bank में अभी कुछ टाइम से हम कंसोलिडेशन देख रहे थे। कल स्टॉक 20डे मूविंग एवरेज के नीचे फिसला, लेकिन आज दूसरे दिन ही स्टॉक ने 20 और 10डे मूविंग एवरेज को दोबारा हासिल कर लिया। अगर आप आप निवेशक हैं और आपके पास 6 से 8 महीने का समय है तो यह एक बहुत ही बढ़िया पिक हो सकता है।

    अविनाश गोरक्षकर ने ICICI Bank में 1,350 का स्टॉप लॉस लगाकर 1,650 रुपये के प्राइस टारगेट के साथ खरीदी की राय दी है। लेकिन यह टारगेट लंबी अवधि के लिए है। इस बैंक शेयर की कीमत अभी 1456 रुपये है।

    कम समय में HDFC बैंक शेयर करेगा धमाल

    उन्होंने कहा कि अगर आपको जल्दी मुनाफा चाहिए तो HDFC Bank बेहतर होगा। HDFC Bank ने एक रेंज के अपर बैंड को ब्रेक किया है। यहां पर आप खरीदारी कर सकते हैं। आपको 1934 का स्टॉपलॉस लगा के खरीदारी करनी है और अब नए टारगेट 2000 के आस-पास के रहेंगे। फिलहाल, इस बैंक शेयर का भाव 1947 रुपये है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी एक्सपर्ट की निजी राय है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)