Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO में निवेश का मौका, अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 27 May 2023 03:00 PM (IST)

    IPO शेयर बाजार में अगले हफ्ते तीन आईपीओ Infollion Research Services Ltd CFF Fluid Control Ltd और Comrade Appliances Ltd के आईपीओ खुलने वाले हैं। ये सभी एसएमई आईपीओ हैं। इनकी लिस्टिंग BSE SME और NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर होगी। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    nfollion Research Services CFF Fluid Control and Comrade Appliances IPO

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते तीन एसएमई आईपीओ इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड (Infollion Research Services Ltd), सीएफएफ फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड (CFF Fluid Control Ltd) और कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड (Comrade Appliances Ltd) के आईपीओ खुलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएमई आईपीओ छोटी और मध्यम साइज की कंपनियों के लिए पैसा जुटाने का एक प्लेटफॉर्म है। इस रास्ते से पैसा जुटाने वाली कंपनियों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई और एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होती है।

    इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड

    इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड एसएमई आईपीओ 29 मई से लेकर 31 मई तक आम जनता के लिए खुलेगा। आईपीओ का इश्यू प्राइस 80 रुपये और 82 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। आईपीओ में 22,24,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें से 3,92,000 इक्विटी शेयर ओएफएस हैं। इस आईपीओ में क्यूआईपी, रिटेल निवेशकों और एनआईआई के लिए अलग-अलग कोटा निर्धिारित किया गया है। 

    सीएफएफ फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड

    सीएफएफ फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड एक एसएमई आईपीओ है। ये 30 मई से 2 जून तक आस जनता के लिए खुलेगा। इसका प्राइस 165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का साइज 85.80 करोड़ रुपये तय किया गया है, ये पूरा फ्रैश इश्यू है।

    कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड

    कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड एक एसएमई आईपीओ है। ये आईपीओ 31 मई से लेकर 5 जून तक के लिए आम जनता के लिए खुलेगा। एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से लेकर 54 रुपये तय किया गया है। इस आईपीओ का साइज 12.30 करोड़ रुपये है। इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी।

    कंपनी की ओर से एसएमई आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और जनरल कामकाज के लिए किया जाएगा।