Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया की एक भी एयरलाइन सेफ नहीं

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jan 2015 01:58 PM (IST)

    एक वेबसाइट की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में केवल 20 ही ऐसी एयरलाइंस हैं, जिन्हें सबसे सुरक्षित माना गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर की 499 एयरलाइंस में से केवल 20 ही ऐसी हैं, जिन्हें सुरक्षित कहा जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि

    [newsroom@inext.co.in]

    एक वेबसाइट की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में केवल 20 ही ऐसी एयरलाइंस हैं, जिन्हें सबसे सुरक्षित माना गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनियाभर की 499 एयरलाइंस में से केवल 20 ही ऐसी हैं, जिन्हें सुरक्षित कहा जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस रिपोर्ट में शामिल एयरलाइंस में एक भी भारतीय कंपनी शामिल नहीं है। एयरलाइनरेटिंग डॉट कॉम वेबसाइट ने अपने सर्वे में कई बिंदुओं पर ये सर्वे किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    ये हैं सबसे सुरक्षित

    एयर न्यूजीलैंड, ब्रिटिश एयरवेज, कैथे पैसेफिक एयरवेज, एमिरेट्स, एतिहद एयरवेज, एवा एयरलाइंस, फिनएयर, लुफ्थांसा, सिंगापुर एयरलाइंस, कंतास, एर लिंगस, अलास्का एयरलाइंस, आइसलैंड एयर, जेट ब्लू, जेट स्टार, कुआलाडॉट कॉम, मोनार्क एयरलाइंस, थॉमस कुक, टुई फ्लाय, वेस्ट जेट।

    ये हैं सबसे असुरक्षित

    दुनिया के सबसे असुरक्षित एयरलाइंस में नेपाल की तारा एयर और नेपाल एयरलाइंस के अलावा कजाख्स्तान की स्कैट एयरलाइंस और अफगानिस्तान की कम एयर को दस में से सिर्फ एक स्टार बतौर रेटिंग मिली है।

    वहीं, आश्चर्यजनक पहलू में 2014 के मार्च महीने में 239 लोगों को लेकर रहस्यमयी तरीके से गायब हुई फ्लाइट एमएच370 मामले के बाद भी मलेशिया एयरलाइंस कंपनी को पांच स्टार मिले हैं।

    क्या था सर्वे का पैमाना?

    वेबसाइट ने अपने सर्वे में दुर्घटनाओं, तकनीकी खामियों, संबंधित देश की ऑडिट रिपोर्ट, एयरलाइंस ऑपरेशनल हिस्ट्री, इंसीडेंट रिकॉड्र्स, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और समय की पाबंदी को प्रमुख पैमाना बनाया था।

    पढ़े: विमान हाइजैक की धमकी देने वाला गिरफ्तार

    दूसरी एयरलाइंस में खिसक रहे स्पाइसजेट के पायलट