विमान हाइजैक की धमकी देने वाला गिरफ्तार
कोलकाता के बहूबाजार स्थित एयर इंडिया के मुख्य कार्यालय में फोन कर विमान हाइजैक करने व कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार देर रात हावड़ा थानांतर्गत गेड़ापोता से युवक को गिरफ्तार किया। उसका नाम प्रशांत विश्वास है। प्रशांत को
बैरकपुर, जागरण संवाददाता। कोलकाता के बहूबाजार स्थित एयर इंडिया के मुख्य कार्यालय में फोन कर विमान हाइजैक करने व कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार देर रात हावड़ा थानांतर्गत गेड़ापोता से युवक को गिरफ्तार किया। उसका नाम प्रशांत विश्वास है। प्रशांत को सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे नौ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया के कार्यालय में कॉलर लाइन आइडेंटिफिकेशन मशीन नहीं होने के कारण फोन करने वाले का नंबर रिकॉर्ड नहीं हो सका था। बाद में बीएसएनएल की सहायता से पुलिस को उसके मोबाइल नंबर का पता चला, जिसके आधार पर प्रशांत की गिरफ्तारी हुई है। प्रशांत की मां अनुराधा विश्वास ने बताया कि उनके बेटे को मानसिक बीमारी है, जिसका इलाज चल रहा है। रविवार रात 11 बजे पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशांत शरारती किस्म का युवक है। लोगों को डराना-धमकाना, बिजली के खंभे पर चढ़कर तार काट देना, लोगों को परेशानी में डालना उसकी आदत है। पड़ोसी रवि हल्दर ने कहा कि प्रशांत पागल किस्म का युवक है। अखबारों से फोन नंबर लेकर वह बड़े-बड़े लोगों को फोन कर धमकाता है। इसके चलते वह कई बार पिट चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।