Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी एयरलाइंस में खिसक रहे स्पाइसजेट के पायलट

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 08 Dec 2014 11:15 AM (IST)

    नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के पायलट नौकरी की तलाश में दूसरी एयरलाइनों की ओर रुख कर रहे हैं। उद्योग सूत्रों की मानें तो स्पाइसजेट में अनिश्चितता के चलते पायलट कंपनी को अलविदा कह रहे हैं।

    नई दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के पायलट नौकरी की तलाश में दूसरी एयरलाइनों की ओर रुख कर रहे हैं। उद्योग सूत्रों की मानें तो स्पाइसजेट में अनिश्चितता के चलते पायलट कंपनी को अलविदा कह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक करीब 125 पायलट एयरलाइन को छोड़ चुके हैं। इनमें से 54 ने जेट एयरवेज और इंडिगो में नौकरी के लिए आवेदन भी कर दिया है। इन 54 पायलटों में से 40 ने जेट एयरवेज में आवेदन किया है, जबकि बाकी ने इंडिगो में नौकरी के लिए अर्जी दी है।

    विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को स्पाइसजेट से उसके 186 स्लॉट वापस ले लिए थे। साथ ही उसे 15 दिसंबर तक अपने सभी कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया था। डीजीसीए ने यह कदम स्पाइसजेट की बिगड़ती हालत और बड़ी संख्या में रद हो रहीं उसकी फ्लाइटों के मद्देनजर उठाया था।

    पढ़ें - स्पाइस जेट के पर कतरे

    पढ़ें - 40 पायलटों ने स्पाइस जेट छोड़ी, कंपनी संकट में