Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध, दही, आटा, चावल से लेकर लाली-लिपस्टिक पर 80% तक डिस्काउंट, Flipkart Minutes पर भी चलेगी बिग बिलियन सेल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:08 PM (IST)

    Big Billion Days 2025 फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल शुरू होने वाली है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार फ्लिपकार्ट ने अपने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट मिनट्स पर भी यह सेल चलाने का ऐलान किया है। यहाँ दूध दही दाल-चावल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल केयर के सामान पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा।

    Hero Image
    Flipkart Minutes पर भी चलेगी बिग बिलियन सेल

    नई दिल्ली। Big Billion Days 2025फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल शुरू होने वाली है। इस से का इंतजार अधिकतर लोगों को रहता है। क्योंकि जरूरत के एक हर एक सामान पर बंपर डिस्काउंट मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए फ्लिपकार्ट ने अपने 10 मिनिट क्विक ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart Minutes पर भी बिग बिलियन डे सेल चलाने का ऐलान किया है। यानी दूध, दही, पनीर, दाल चावल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल केयर के सामान 10 मिनट में डिलीवर होंगे वो भी भारी डिस्काउंट पर। Flipkart की Big Billion Days 24 सितंबर से शुरू हो रही है। लेकिन प्लस और ब्लैक मेंबर्स के लिए यह 24 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Minutes पर चलेगी Big Billion Days सेल

    फ्लिपकार्ट मिनट पर भी अब 23 सितंबर से ही बिग बिलियन डे सेल चलेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट मिनट्स, आधी रात से शुरू होने वाली 10 मिनट की डिलीवरी के जरिए ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Flipkart Minutes तैयार है।

    यह भी पढ़ें- New GST Rates: 22 सितंबर से सस्ती नहीं, महंगी हो जाएंगी ये वस्तुएं; आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; देखें लिस्ट

    फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ लाखों उत्पादों, बेहतरीन डील्स और सुविधाजनक डिलीवरी के साथ सबसे तेज शॉपिंग फेस्टिवल बनने के लिए तैयार है, जो बाजारों में मिनटों में उपलब्ध होगा। 19 शहरों और 3,000 पिन कोड में अपनी उपस्थिति के माध्यम से, फ्लिपकार्ट मिनट्स ग्राहकों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रोजमर्रा की जरूरतों, सौंदर्य, पर्सनल केयर, किराना और कई अन्य श्रेणियों सहित, The Big Billion Days के सभी बेहतरीन डील्स और ऑफर तक पहुंच प्रदान करेगा।

    दाल चावल से लेकर लिपस्टिक पर 80% तक डिस्काउंट

    Flipkart Minutes पर  बिग बिलियन सेल के दौरान किराना, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फल और सब्जियां, सौंदर्य प्रसाधन, पर्सनल केयर आदि पर बंपर ऑफर मिलेगा। जैसे

    • 9 रुपये से शुरू होने वाले ताजे फल और सब्जियों को आप खरीद सकते हैं।
    • 900 से अधिक कैटेगरी के साथ क्षेत्रीय त्योहारों में लगने वाले सामान पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा।
    • गोबॉल्ट, बोट, हिमालया, बियर्डो, बेलाविटा, अजमल जैसे घरेलू लाइफस्टाइल ब्रांड और फेसेस कनाडा, लैक्मे, मेबेलिन न्यूयॉर्क, निविया जैसे प्रीमियम वैश्विक ब्रांड पर भी आपको डिस्काउंट मिलेगा।
    • Flipkart Minutes पर बिग बिलियन सेल में लिपस्टिक पर 49 रुपये से लेकर डिओडोरेंट, परफ्यूम और साबुन पर 80% तक की छूट तक मिलेगी। इस दौरान स्वीट्स और कैडबरी जैसे D2C ब्रांडों के फेस्टिव हैम्पर्स तक आपको सस्ते में मिलेंगे।
    • अक्षय कल्प, 24 मंत्रा, डेयरी जैसे ब्रांडों के पसंदीदा सामान पर 50% तक की छूट मिलेगी। क्राफ्ट, स्लीपी आउल, ऑर्गेनिक इंडिया, एपिगामिया, इत्यादि पर भी बंपर डिस्काउंट मिलेगा।
    • Flipkart Minutes पर बिल बिलियन सेल में जैतून के तेल, कॉफी और चाय, दाल, चावल और बाजरे पर 50% तक की छूट मिलेगी।
    • हबानेरो, समयांग, विकेडगुड, बरिला, मोनिन सिरप, सीलोन टी और रॉ प्रेसरी जूस जैसे कुछ प्रमुख पेटू ब्रांड आपको Flipkart Minutes के बिग बिलियन डे सेल पर मिलेगी।

    10 मिनट में मिलेगा iPhone 17

    Flipkart Minutes में बिग बिलियन डे सेल में iPhone 17, Apple iPhone 16, Samsung Galaxy S24 5G, Motorola Edge 60 Fusion 5G, Apple iPhone 16 Pro, Samsung Galaxy S24 FE 5G, Oppo K13X, Realme P4 5G, Poco F7, Nothing CMF Phone 2 Pro और Vivo T4x 5G जैसे टॉप स्मार्टफोन्स भी 10 मिनट में डिलीवर होंगे।

    इन पर मिलेगी 80% तक की मिलेगी छूट

    Flipkart Minutes में बिग बिलियन डे सेल  डियोड्रेंट और परफ्यूम पर 80% तक की छूट, लिपस्टिक 49 रुपये से, शैंपू और डायपर पर 70% तक की छूट, व्हे प्रोटीन पर 50% तक की छूट, सैनिटरी पैड 59 रुपये से, सूखे मेवों पर 80% तक की छूट, जैतून का तेल, कॉफी और चाय, दालें और बाजरा पर 50% तक की छूट मिलेगी। 

    इन शहरों में 10 मिनट में होगी डिलीवरी

    Flipkart Minutes पर बिग बिलियन डेज सेल बेजोड़ फेस्टिव कलेक्शन के साथ शुरू होगी, जो पूरे आयोजन के दौरान सभी शहरों में 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसकी डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में होगी। अंबाला, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और पटना जैसे टियर 2+ बाजार फ्लिपकार्ट मिनट्स को त्योहारों के दौरान अपनाने के प्रमुख कारक बने हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- New GST Rates: 22 सितंबर से LPG सिलेंडर क्या होगा सस्ता? आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर