TESLA का ऑफर, अगर Elon Musk ने कर दिया ये काम तो मिलेंगे ₹88000000000000, इतनी तो नहीं 174 देशों की GDP
Elon Musk compensation एलन मस्क के लिए टेस्ला बोर्ड ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है और इसमें दिए गए टारगेट को एलन मस्क पूरा कर लेते हैं तो उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 88 लाख करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा। इससे पहले भी मस्क को कई तरह के इनाम दिए गए हैं।

नई दिल्ली। Elon Musk Tesla: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को उन्हीं की कंपनी एक बड़ा ऑफर देने के बारे में सोच रही है। दरअसल, टेस्ला के बोर्ड ने CEO एलन मस्क के लिए एक नई मुआवजा योजना प्रस्तावित की है। अगर मस्क अपने ऊंचे लक्ष्यों को पूरा कर लेते हैं जो बोर्ड ने उन्हें दिया है तो उन्हें 1 ट्रिलियन डॉलर (Tesla dollar 1 trillion package) यानी लगभग 88 लाख करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
ये इतनी राशि है कि 174 अलग-अलग देशों की इतनी इकोनॉमी नहीं है। दुनिया में कुल 195 देश हैं, इनमें से केवल 19 देशों की जीडीपी 1 ट्रिलियन डॉलर या फिर उससे अधिक है। यानी बचे हुए देशों की जीडीपी इससे कम है। अगर बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है और एलन मस्क टारगेट को पूरा करते हैं तो उन्हें ₹88000000000000 की इनाम राशि मिलेगी। प्रस्तावित पैकेज को मंजूरी मिलने पर यह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज होगा।
एलन मस्क को करना होगा ये काम
प्रस्तावित योजना के तहत, अगर कंपनी अपने 8.6 ट्रिलियन डॉलर के लक्षित बाजार मूल्य तक पहुंच जाती है, तो मस्क को टेस्ला के 12% शेयर मिलेंगे, जिनकी कीमत लगभग 1.03 ट्रिलियन डॉलर होगी। इस योजना के तहत अगले दशक में टेस्ला के मूल्यांकन को लगभग आठ गुना, यानी लगभग 7.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाना होगा।
इस योजना के महत्वाकांक्षी प्रदर्शन लक्ष्यों से जुड़े होने की उम्मीद है, जिसमें एआई-संचालित उत्पादों और स्वायत्त प्रणालियों में वृद्धि शामिल है। टेस्ला के बोर्ड ने इस वर्ष की शुरुआत में सीईओ एलन मस्क के लिए लगभग 29 बिलियन डॉलर के प्रतिबंधित स्टॉक के अंतरिम मुआवजे के पैकेज को मंजूरी दी थी, जिसे कम से कम 2030 तक उन्हें कंपनी के शीर्ष पर बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया था, क्योंकि कंपनी एआई-प्रथम रणनीति पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- New GST Rates: तेल, साबुन, शैंपू से लेकर घी और क्रीम तक सबकुछ हुआ सस्ता, ये रही सस्ते हुए सामानों की पूरी लिस्ट
प्रस्ताव के तहत मस्क को कोई वेतन या नकद बोनस नहीं मिलेगा। यह मुआवजा स्टॉक पुरस्कारों से जुड़ा होगा जो तभी मिलेगा जब टेस्ला बाजार पूंजीकरण (Market Cap) और परिचालन लक्ष्यों को पूरा करेगा, जैसे कि लाखों ईवी बेचना, रोबोटैक्सिस तैनात करना और एआई-संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट वितरित करना।
यदि एलन मस्क कंपनी के मार्केट कैप को 8.6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं तो बोर्ड में उनकी मतदान शक्ति में लगभग 13% हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।