हर किसी के पास होना चाहिए Term Insurance Plan, जानिए क्यों है ये लोन से भी ज्यादा जरूरी
Term Insurance Plan आज के समय में हर किसी के पास लाइफ इंश्योरेंस होना जरूरी है। इसी के साथ टर्म इंश्योरेंस बहुत जरूरी होता है। कई एक्सपर्ट भी इस इंश्योरेंस को काफी जरूरी बताया है। अगर आप भी इंश्योरेंस लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको जरूर जान लेना चाहिए कि आखिर ये इतना जरूरी क्यों है? (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Term Insurance Plan Benefits: एक ऐसा समय भी था जब लोग रोटी कपड़ा मकान ही लोगों की प्राथमिकता देती है। अब लोगों को पता चल गया है कि लाइफ इंश्योरेंस बी काफी जरूरी है। कोरोना महामारी के समय लोगों को इसकी अहमियत का पता चल गया था। जब भी आप कोई लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लेंगे तो वह आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने की सलाह लेंगे। आज के समय में लाइफ इंश्योरेंस के साथ ही टर्म इंश्योरेंस भी काफी जरूरी होता है। आइए, जानते हैं कि टर्म इंश्योरेंस इतना जरूरी क्यों है?
टर्म इंश्योरेंस क्यों है जरूरी
जब भी हम कोई इंश्योरेंस प्लान चुनते हैं तो हमें ऐसा प्लान चुनना चाहिए जिसमें रिस्क कवर कम होना चाहिए। इसके अलावा आपको काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है। लाइफ इंश्योरेंस लेने के बाद अगर आपकी लाइफ में कोई अनहोनी हो जाती है तो आपके फैमली की सुरक्षा के लिए यह टर्म प्लान काफी हेल्प करता है। कई एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि हर व्यक्ति को टर्म प्लान जरूर खरीदना चाहिए। नौकरी करने वाले व्यक्ति को जॉब की शुरुआत में ही कोई टर्म प्लान लेना चाहिए। ऐसे में कई बार इस बात को कंफ्यूजन हो जाती है कि पति या पत्नी में से किस को प्लान लेना चाहिए?
पति या पत्नी में से किस को प्लान लेना चाहिए?
अगर पति- पत्नी में से दोनों जॉब करते हैं तो ऐसे में सवाल आता है कि इन दोनों में से किसको इंश्योरेंस लेना चाहिए? अगर दोनों जॉब करते हैं तो दोनों ही इस इंश्योरेंस को ले सकते हैं। दोनों के लिए यह प्लान काफी जरूरी होता है। अगर पति -पत्नी में से कोई एक नौकरी करता है तब जो व्यक्ति नौकरी करता है उसे इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए। मान लीजिए कि अगर पति कमाता है और पत्नी हाउसवाइफ है तो ऐसे में पति को टर्म इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। इसकी वजह यह है कि पति घर से बाहर जाता है, ट्रैवल करते हैं इस वजह से उनके पास इंश्योरेंस प्लान होना चाहिए। आपको बता दें कि पुरुष की तुलना में स्त्री के टर्म इंश्योरेंस प्लान काफी सस्ता होता है।
इस तरीके से करें प्लान को सिलेक्ट
आपको कभी भी टर्म प्लान उसी व्यक्ति का लेना चाहिए जो कमाता है। अगर आप घर या फिर गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उस से पहले टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए। ये एक तरह का समझदारी का सौदा है। अगर आपने कोई लोन भी लिया है तब भी आपको टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए। टर्म इंश्योरेंस लेने से आप एक चीज की टेंशन से दूर हो जाते हैं कि आपके ना रहने पर आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। बीमा धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को एकमुश्त राशि मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।