IPO के बाद 3 साल से नुकसान करा रहा ये शेयर, अब तेजी के लिए तैयार Delhivery, देखिए ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
Delhivery Share Target Price इस लॉजिस्टिक कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार गिरे हैं और लिस्टिंग प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवास फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने खरीदारी की सलाह दी है। डेल्हीवरी के शेयरों का मौजूदा भाव 407 रुपये है।

नई दिल्ली। 3 साल से निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न वाले एक शेयर पर देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवास फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने खरीदारी की सलाह दी है। दरअसल, देल्हीवरी के शेयरों (DELHIVERY) में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि टेक्निकल चार्ट पर इस शेयर ने ब्रेकआउट दिया है।
डेल्हीवरी के शेयर 24 मई 2022 को मार्केट में लिस्ट हुए थे, और उस वक्त लिस्टिंग प्राइस ₹495.20 रुपये था और अब यह स्टॉक 404 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने एक खास टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर में बाय कॉल दी है।
डेल्हीवरी शेयर पर ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टेक्निकल चार्ट पर डेल्हीवरी के शेयरों में स्ट्रॉन्ग बुलिश कैंडल के साथ पोल एंड फ्लैग पैटर्न बना है। ऐसे में इस शेयर में हल्की गिरावट आने पर खरीदी की जा सकती है।
ब्रोकरेज र्म मोतीलाल ओसवाल ने 396 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर पर 420 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल, डेल्हीवरी के शेयर 407 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। खास बात है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद डेल्हीवरी के स्टॉक ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
30,165 करोड़ के मार्केट कैप वाली डेल्हीवरी, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह कंपनी एक्सप्रेस पार्सल और भारी सामान की डिलीवरी, पीटीएल फ्रेट, टीएल फ्रेट, वेयरहाउसिंग, सप्लाई चेन समाधान, क्रॉस-बॉर्डर एक्सप्रेस औ फ्रेट सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।