300 से 3 रुपये पर आया इस शेयर का भाव, दिवालिया हुई ये नामी कंपनी, अब शेयरों में ट्रेडिंग पर लगी रोक
Jaiprakash Associates Limited Shares जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों ने 2004 से 2008 तक निवेशकों की खूब कमाई कराई। लेकिन 2008 के बाद शेयरों का भाव 300 रुपये के स्तर से लगातार गिरा और 3 रुपये तक पहुंच गया। अब कंपनी दिवालिया हो चुकी है ऐसे में इसके शेयरों का भाव लगातार गिर रहा है।

नई दिल्ली। दिवालिया हो चुके बिजनेस ग्रुप जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में अब ट्रेडिंग अस्थाई रूप से रोक दी गई है। कंपनी के शेयर 7 जुलाई को आखिरी बार ट्रेड हुए और 3.19 रुपये के स्तर पर बंद हुए। खास बात है कि आखिरी ट्रेडिंग डे पर जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों ने करीब 5 फीसदी की तेजी दिखाई। एनएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस कंपनी के शेयरों में ट्रेडिंग को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।
कर्ज में डूबी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स का मार्केट कैप 783 करोड़ रुपये है। 14 जून 2004 में इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। उस समय कंपनी के स्टॉक का प्राइस 12 रुपये के आसपास था और साल 2008 में इसने 296 रुपये का स्तर छू लिया था।
कंपनी खरीदने की तैयारी में अदाणी ग्रुप
हाल ही में खबर आई थी कि इस दिवालिया कंपनी को अदाणी समूह खरीदने जा रहा है और इसके लिए सबसे बड़ी बोली के तौर पर 12500 करोड़ देने की इच्छा जता चुका है। इस खबर के सामने आने के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी।
हालांकि, पिछले कुछ समय से जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में लगातार मंदी देखने को मिल रही थी। यह शेयर हर दिन 5 फीसदी से ज्यादा गिर रहा था। 2004 से 2008 तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की खूब कमाई कराई। लेकिन, 2008 के बाद शेयरों का भाव 300 रुपये के स्तर से लगातार गिरा और 3 रुपये तक पहुंच गया।
कौन है जयप्रकाश एसोसिएट्स
जयप्रकाश एसोसिएट्स, किसी जमाने में देश का बड़ा बिजनेस समूह रहा। यह रियल एस्टेट, सीमेंट, बिजली और होटल सेक्टर में सक्रिय डायवर्सिफाई इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। लोन भुगतान में चूक के चलते कंपनी अब IBC कानून के तहत दिवालियेपन की कार्यवाही से गुजर रही है।
इस कंपी को खरीदने वालों की रेस में अदाणी समूह के अलावा वेदांता, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक जैसी उद्योग की दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।