Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    200 रुपये गिरा टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर का भाव, झुनझुनवाला फैमिली का फेवरेट स्टॉक, जानिए क्यों आई गिरावट

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:56 AM (IST)

    Titan Shares Price टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने पहली तिमाही में बेहतर बिजनेस अपडेट दिया और इसके बाद शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि Q1 में उसके इंटरनेशनल बिजनेस में 49 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है जबकि डोमेस्टिक बिजनेस में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    Hero Image
    टाइटन के शेयरों में Q1 बिजनेस अपडटे के बाद हावी हुई बिकवाली

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी, टाइटन के शेयरों (Titan Shares) में Q1 बिजनेस अपडेट के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही इस कंपनी के स्टॉक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला फैमिली की बड़ी हिस्सेदारी है। फिलहाल, टाइटन के शेयर 200 रुपये की गिरावट के साथ 3467 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइटन के शेयर 3581 रुपये के स्तर पर खुले और 3465 रुपये का लो लगा दिया। 7 जुलाई को कंपनी के शेयर हल्की गिरावट के साथ 3666 रुपये पर बंद हुए थे।

    Titan Q1 Update

    टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने पहली तिमाही में बेहतर बिजनेस अपडेट दिया, लेकिन शायद निवेशकों को यह आंकड़े पसंद नहीं आए। कंपनी ने बताया कि Q1 में उसके इंटरनेशनल बिजनेस में 49 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है, जबकि डोमेस्टिक बिजनेस में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    ये भी पढ़ें- IPO News: सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा है ये आईपीओ, कितना मिलेगा फायदा?

    लंबी अवधि में दिया जबरदस्त रिटर्न

    टाइटन के शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुए हैं। क्योंकि, इन्होंने अब तक 81000% तक रिटर्न दिया है। जनवरी 1999 में टाइटन के एक शेयर की कीमत 4 रुपये थी और अब भाव 3400 रुपये से ज्यादा है।

    वहीं, 5 सालों में टाइटन के शेयरों ने निवेशकों का पैसा ढाई गुना कर दिया है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 6 फीसदी रिटर्न दिया है। टाइटन, टाटा ग्रुप की रिटेल सेक्टर की कंपनी है, जो गोल्ड ज्वैलरी, वॉचेस समेत अन्य कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सेल करती है। टाइटन का बाजार पूंजीकरण 3,08,865 रुपये है। इस कंपनी की स्थापना 1984 में टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में की गई थी।

              "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)