Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा है ये आईपीओ, कितना मिलेगा फायदा?

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 09:57 AM (IST)

    iPO News इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे से खुल जाएगा। ये बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का एसएमई आईपीओ है। इस आईपीओ ने खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट (IPO GMP) में धमाका कर दिया है। आइए इसके जीएमपी (Glen Industries IPO GMP Today) से लेकर प्राइस बैंड तक सारी जानकारी जानते हैं।

    Hero Image
    Glen Industries IPO सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम, निवेशकों को 25% मुनाफे की उम्मीद!

     नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में एक और आईपीओ (Glen Industries IPO) तहलका मचाने के लिए तैयार है। ग्रे मार्केट (IPO GMP) में इसने सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही जलवे दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह 9.46 बजे इस आईपीओ का जीएमपी (Glen Industries IPO GMP)25 रुपये दर्ज किया गया है। इससे निवेशकों को 25.77 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Glen Industries IPO बेसिक जानकारी

    प्राइस बैंड- 92 रुपये से 97 रुपये

    लॉट साइज - 1200 शेयर्स

    न्यूनतम लॉट खरीदना- 2 लॉट

    न्यूनतम निवेश- 232,800 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Glen Industries IPO Price Band) 92 रुपये से 97 रुपये है। बीएसई और एनएसई के नए नियम के अनुसार अब आईपीओ को खरीदने के लिए 2 लॉट तक निवेश करना होगा। इसके एक लॉट (Glen Industries IPO Lot Size) 1200 शेयर्स का है। ऐसे ही दो लॉट 2400 शेयर्स का हुआ। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए रिटेल निवेशकों को 2 लॉट या 232,800 रुपये लगाने होंगे।

    इसका इश्यू साइज 46,96,800 शेयर्स का है।

    अन्य निवेशकों कितनी है सीमा

    निवेशक                                         न्यूनतम निवेश

    Qualified Institutional Investors- 421,8000 रुपये

    Qualified Non Institutional Investors- 301,3200 रुपये

    कौन है Registrar?

    इस आईपीओ का Registrar Kfin Technologies limited होने वाला है।

    कब तक कर सकते हैं निवेश?

    इस आईपीओ में आप 10 जुलाई शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं।

    कितना निवेश करना चाहिए?

    निवेशकों को उतना ही निवेश करना चाहिए, जितनी सीमा दी गई हो। न्यूनतम निवेश रकम प्राइस बैंड और लॉट साइज पर निर्भर करती है। हाल ही में आईपीओ के नियमों में हुए बदलाव के तहत अब रिटेल निवेशकों को 2 लॉट तक खरीदना होगा।

    इसके साथ ही ओवरसब्सक्रिप्शन या भीड़ से बचने के लिए आपको प्राइस बैंड की अधिकतम सीमा पर बोली लगानी चाहिए।

    यह भी पढ़ें:-Top-5 Hybrid Funds: रिस्क कम पर रिटर्न ज्यादा, बीते 3 साल में दिया 26% तक CAGR, देखें लिस्ट

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)