Top-5 Hybrid Funds: रिस्क कम पर रिटर्न ज्यादा, बीते 3 साल में दिया 26% तक CAGR, देखें लिस्ट
आज निवेशक म्यूचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। आज हम खास तौर पर हाइब्रिड फंड के बारे में बात करने वाले हैं। ये इक्विटी फंड से कम जोखिम वाले होते हैं और रिटर्न भी अच्छा खासा दे देते हैं।
नई दिल्ली। आज हर कोई अपने पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड को शामिल कर रहा है। इसका कारण है कि इसमें मिलने वाला रिटर्न। आज हम खासतौर पर टॉप हाइब्रिड फंड (Tops Hybrid Funds) के बारे में बात करने वाले हैं। इन फंड ने बीते 3 सालों में 26 फीसदी तक का CAGR रिटर्न दिया है। आइए इनकी पूरी लिस्ट देखते हैं।
कौन-कौन से फंड है शामिल?
JM Aggressive Hybrid Fund
इस हाइब्रिड फंड का बीते तीन सालों में CAGR 26.63 फीसदी रहा है। इसका Aum 822.48 करोड़ रुपये का है। इसका Expense Ratio 0.56 फीसदी का है। इस फंड के तहत आपका पैसा Bharti Airtel, Larsen and toubro ltd, bajaj finance, Hdfc बैंक और Tech Mahindra इत्यादि में निवेश किया जाता है।
Quant Multi Asset Allocation Fund
इसका Expense Ratio 0.57 फीसदी का रहा है। इस फंड ने बीते 3 सालों में 26.11 फीसदी का रिटर्न का दिया है। इसका AUM 3416.14 करोड़ रुपये का रहा है। इसके तहत आपका पैसा Reliance Industries, Jio Financial, Hdfc Life Insurance, Premier Energies इत्यादि में निवेश किया जाता है।
Bank of India Mid & Small Cap Equity fund
इस फंड का बीते तीन सालों में CAGR 25.75 फीसदी रहा है। इसका Expense Ratio 0.75 फीसदी का है। इसका AUM 1198.04 करोड़ रुपये का है। इसमें आपका पैसा Coforge, Housing and Urban Development, Jindal Stainless, Bharat Dynamics इत्यादि में निवेश होता है।
HDFC Balance Advantage Fund
इसका तीन सालों में CAGR 23.80 फीसदी रहा है। इसका Expense Ratio 0.77 फीसदी का है। इसका AUM 100299.29 करोड़ रुपये का रहा है। ये Hdfc, ICICI, Reliance Industries, Infosys, Bharti airtel इत्यादि में निवेश करता है।
UTI Multi Asset Allocation Fund
इसका तीन सालों का CAGR 23.50 फीसदी दर्ज किया गया है। इसका Expense Ratio 0.60 फीसदी है। इसका AUM 5890.21 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। इस फंड के जरिए निवेशकों का पैसा ICICI, Bharti airtel, Hdfc, Infosys, Sun Pharmaceutical Industries में निवेश करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।