Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पांच PSU स्टॉक को बस एक बार खरीद लो, शेयर को बिना बेचे ही Dividend से होती रहेगी कमाई

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:59 PM (IST)

    Top 5 Dividend giving Stock क्या आपने कभी ऐसे स्टॉक्स में निवेश किया है जो आपको हर साल उसे बिना बेचे ही कमाई का मौका देता रहे। यदि नहीं तो आप यहां बताए गए डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) जुलाई 2025 की रिपोर्ट में कुछ कंपनियों को बताया गया है।

    Hero Image
    आप डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।

     क्या आपने कभी ऐसे स्टॉक्स में निवेश किया है जो आपको हर साल उसे बिना बेचे ही कमाई का मौका देता रहे। यदि नहीं, तो आप यहां बताए गए डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) जुलाई 2025 की रिपोर्ट में कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताया  गया है जो केवल उनके प्राइस के बढ़ने से ही नहीं, बल्कि हर साल मोटे डिविडेंड से पैसा कमाने का मौका दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको देश के सरकारी सेक्टर से जुड़े (PSU) कंपनियों के उन स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने डिविडेंड से निवेशकों को मालामाल किया है। इन स्टॉक में IOCL, कोल इंडिया (Coal India), BPCL, ONGC जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। ये न केवल अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं, बल्कि निवेशकों के बैंक खातों में सीधे रिटर्न की बारिश कर रही हैं। अब बारी-बारी से इन पर नजर डालते हैं और जानते हैं की इनका पिछले 3 साल में कितना डिविडेंड यील्ड रहा और इन्होंने निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है।

    टॉप 5 डिविडेंड यील्ड देने वाली कंपनियां

    कंपनी का नाम शेयर प्राइस डिविडेंड यील्ड (%)
    IOCL ₹147 8.2%
    चेन्नई पेट्रो  ₹679 8.1%
    कोल इंडिया ₹392  6.5%
    BPCL ₹332 6.3%
    ONGC  ₹244 5.0%

    डिविडेंड यील्ड से क्या पता चलता है?

    डिविडेंड यील्ड यह बताता है कि किसी शेयर पर आपको हर साल कितना फीसदी डिविडेंड रिटर्न मिल रहा है। निवेशक जो स्थिर आय की तलाश में रहते हैं, उनके लिए डिविडेंड यील्ड एक अहम संकेतक बनता है। जहां कुछ कंपनियां ग्रोथ पर फोकस करती हैं, वहीं ये कंपनियां हर साल अच्छा कैश रिटर्न  भी देती हैं। "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner