TCS का भोपाल ऑफिस होगा बंद? कंपनी ने किया साफ, नहीं जाएंगी 1000 नौकरियां; लेकिन शहर छोड़ रही टीसीएस!
TCS ने भोपाल ऑफिस से जुड़ी खबरों पर बयान दिया है। बीते कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि कंपनी अपना भोपाल ऑफिस बंद कर रही है और करीब 1000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन अब टीसीएस (TCS News) ने साफ कर दिया है कि यह खबरें पूरी तरह गलत हैं। हालांकि कंपनी ने बताया कि वह अपना ऑफिस इंदौर शिफ्ट कर रही है।

नई दिल्ली| भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने भोपाल ऑफिस से जुड़ी खबरों पर बयान जारी किया है। बीते कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि कंपनी अपना भोपाल ऑफिस बंद कर रही है और करीब 1,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। लेकिन अब TCS ने साफ कर दिया है कि यह खबरें पूरी तरह गलत हैं।
कंपनी बोली- ऑफिस शिफ्ट किया
कंपनी की ओर से कहा गया कि, "हम लगातार अलग-अलग शहरों में अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों की समीक्षा करते हैं। इसी प्रक्रिया के तहत भोपाल ऑफिस को इंदौर शिफ्ट किया गया है। किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर असर नहीं पड़ा है। नौकरी जाने की सभी खबरें बेबुनियाद हैं।"
यह भी पढ़ें- रतन टाटा के जाने के बाद बिकने जा रहा ताज होटल, 17600 करोड़ में हो सकती है डील; ये सुल्तान खरीद रहा बरसों की विरासत!
दावा- 1000 लोग होंगे प्रभावित
एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भोपाल सेंटर बंद होने से करीब 1,000 लोग प्रभावित हो सकते हैं और कई कर्मचारियों को ट्रांसफर नोटिस भी मिले हैं। मामला तब और गर्मा गया जब मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने TCS सीईओ के. कृतिवासन को पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। उनका कहना था कि इससे भोपाल के आईटी इकोसिस्टम और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है।
ऑफिस इंदौर शिफ्ट करने की पुष्टि
हालांकि, TCS ने यह भी बताया कि कंपनी मध्यप्रदेश में अपनी मौजूदगी मजबूत बनाए रखने के लिए काम कर रही है। फिलहाल इंदौर में कंपनी का वर्ल्ड-क्लास कैंपस है, जहां 10,000 से ज्यादा प्रोफेशनल काम कर रहे हैं और आने वाले समय में इसे और विस्तार दिया जाएगा।
यानी कर्मचारियों को अब राहत मिल सकती है कि उनकी नौकरी सुरक्षित है। हालांकि, यह पूरा मामला यह भी दिखाता है कि देश के टियर-2 शहरों को आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों को लंबे समय तक रोककर रखने में अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।