रतन टाटा के जाने के बाद बिकने जा रहा ताज होटल, 17600 करोड़ में हो सकती है डील; ये सुल्तान खरीद रहा बरसों की विरासत!
Tata Group अपने होटल कारोबार में बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। टाटा की ताज होटल्स चेन न्यूयॉर्क के लग्जरी The Pierre Hotel को बेच सकती है। यह डील करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 17628 करोड़ रुपए) की हो सकती है। खरीदार के तौर पर ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया (Hassanal Bolkiah) और सऊदी व्यापारी एस्सम खशोगी का नाम सामने आया है।

नई दिल्ली| भारतीय उद्योग जगत का दिग्गज टाटा ग्रुप (Tata Group) अपने होटल कारोबार में बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि टाटा की ताज होटल्स चेन अमेरिका में न्यूयॉर्क के लग्जरी 'द पियरे होटल' (The Pierre Hotel) को बेच सकती है। यह डील करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 17,628 करोड़ रुपए) की हो सकती है।
खरीदार के तौर पर ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया (Hassanal Bolkiah) और सऊदी व्यापारी एस्सम खशोगी का नाम सामने आया है। अगर यह सौदा होता है, तो ताज करीब 20 साल बाद इस प्रतिष्ठित होटल का प्रबंधन छोड़ देगा। इसके बाद अमेरिका में ताज के पास सिर्फ एक होटल-ताज कैम्पटन प्लेस (सैन फ्रांसिस्को) बचेगा।
ताज ग्रुप ने फिलहाल इस डील पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि द पियरे होटल का बोर्ड बिक्री के लिए अंतिम दौर की बातचीत में है। अगर डील पक्की हो जाती है, तो होटल का मैनेजमेंट लग्जरी चेन डोर्चेस्टर कलेक्शन को मिल सकता है, जो सुल्तान हसनल बोल्किया के स्वामित्व में है। वहीं, एस्सम खशोगी इस डील को फंड करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- जिस चंद्रशेखरन ने Tata Group को नई ऊंचाई पर पहुंचाया, उसी के खिलाफ हुए नोएल टाटा, आखिर क्यों खफा हुए नए चेयरमैन?
ताज ने 2005 में खरीदा था होटल
ताज ने साल 2005 में द पियरे होटल को खरीदा था और इसे उत्तरी अमेरिका में अपना सबसे खास होटल बताया था। साल 2009 में 100 मिलियन डॉलर की लागत से इसका नवीनीकरण किया गया। होटल में 189 कमरे, रेस्टोरेंट और लग्जरी अपार्टमेंट मौजूद हैं।
अपार्टमेंट मालिक भी शेयरहोल्डर
होटल में रहने वाले अपार्टमेंट मालिक भी इसके शेयरधारक हैं। इनमें अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी और ट्रंप प्रशासन में प्रमुख भूमिका निभा चुके हावर्ड लुट्निक, जॉर्डन की राजकुमारी फिरयाल, फैशन डिजाइनर टोरी बर्च और डिज्नी के पूर्व प्रमुख माइकल आइजनर जैसी हस्तियां शामिल हैं।
2025 में हुआ 82 करोड़ का घाटा
'द पियरे होटल' और सैन फ्रांसिस्को का ताज कैम्पटन प्लेस, दोनों यूनाइटेड ओवरसीज होल्डिंग (UOH) के तहत आते हैं, जो टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) की 100% सहायक कंपनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, FY25 में IHCL ने UOH में 2,324 करोड़ रुपए का निवेश किया था, लेकिन उसी दौरान कंपनी को 82 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा।
IHCL के चेयरमैन ने क्या कहा?
इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (IHCL) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हाल ही में कहा था कि कंपनी की विदेशों में विस्तार की कोई आक्रामक योजना नहीं है। जुलाई में AGM के दौरान उन्होंने कहा था कि, "हम हर वैश्विक बाजार में नहीं जाएंगे, बल्कि चुनिंदा जगहों पर ही विस्तार करेंगे।" FY25 में IHCL के अंतरराष्ट्रीय होटलों ने करीब 1,512 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 202 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ दर्ज किया था।
रतन टाटा के निधन के बाद बिक रहा होटल
बता दें कि 'द पियरे होटल' बिकने की यह खबर रतन टाटा के निधन (9 अक्टूबर 2024) के एक साल के भीतर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि रतन टाटा के जाने के बाद टाटा ग्रुप में कुछ अच्छा नहीं चल रहा। पहले टीसीएस में छंटनी, हायरिंग पर रोक और फिर भोपाल जैसे शहरों से कारोबार समेटने की खबरों ने बाजार को हवा दी है। वहीं नोएल टाटा और एन चंद्रशेखरन की अनबन भी किसी से छिपी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।