Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS Q2 Result: 8.7% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट, 17000 करोड़ रुपये तक के Share Buyback करेगी टीसीएस

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 07:50 PM (IST)

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। नतीजों के मुताबिक टीसीएस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11342 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही कंपनी ने शेयर बायबैक की भी घोषणा की है। कंपनी 17000 करोड़ रुपये के शेयर को बायबैक करेगी। साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी एलान किया है।

    Hero Image
    नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने बायबैक और डिविडेंड का भी एलान किया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज अपने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के नतीजे का एलान कर दिया है।

    नतीजों के साथ-साथ कंपनी ने बायबैक और डिविडेंड का भी एलान किया है। टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी टीसीएस के नतीजों के मुताबिक टीसीएस का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 8.7 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हो गया है।

    करीब 8 प्रतिशत बढ़ा परिचालन से राजस्व

    आपको बता दें कि एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 10,431 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का दूसरी तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 55,309 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Bank FD Rates 2023: Axis Bank, Yes Bank और HDFC Bank के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, FD पर घटाई ब्याज दरें

    इसी दौरान कंपनी का परिचालन लाभ 9.1 प्रतिशत बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन मार्जिन 25 बीपीएस बढ़कर 24.3 प्रतिशत हो गया।

    15 प्रतिशत प्रीमियम पर बायबैक करेगी कंपनी

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ-साथ टेंडर ऑफर के जरिए 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 17,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी।

    बायबैक की कीमत मौजूदा कीमत से लगभग 15 प्रतिशत प्रीमियम पर है। कंपनी कुल इक्विटी का 1.12 प्रतिशत यानी 4,09,63,855 शेयर खरीदेगी। बायबैक आकार में लेनदेन लागत, लागू कर और अन्य आकस्मिक और संबंधित खर्च शामिल नहीं हैं।

    पिछले 6 साल में पांचवा बायबैक

    पिछले छह साल में टीसीएस द्वारा यह पांचवीं बार है जब कंपनी ने शेयर बायबैक किया है। पिछले चार बायबैंक में कंपनी ने 66,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे हैं।

    सबसे पहले टीसीएस ने फरवरी 2017 बायबैक किया था तब कंपनी ने मौजूदा कीमत से 18 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। कंपनी ने दूसरा बायबैक जून 2018 में किया था और यहां भी कंपनी ने 18 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

    कंपनी ने तीसरा बायबैक अक्टूबर 2020 में 10 प्रतिशत प्रीमियम पर किया था। चौथी बार कंपनी ने जनवरी 2022 में 17 प्रतिशत प्रीमियम पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

    ये भी पढ़ें: Gold Price Today: महंगे हुए सोना और चांदी, जानिए आपके शहर में क्या है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

    डिविडेंड का एलान

    नतीजे जारी करने के साथ-साथ टीसीएस ने 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है। कंपनी ने 19 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है।