Tax Free Countries: भारत में टैक्स भर-भर कर थक गए? जानिए दुनिया के 5 देश, जहां लोग 1 रुपया भी टैक्स नहीं देते!
Tax Free Countries क्या आप जानते हैं कि दुनिया के पांच देश ऐसे भी हैं जहां लोगों को 1 रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ता। इनमें यूएई बहरीन कुवैत जैसे देश शामिल हैं। इन टैक्स-फ्री देशों की खासियत आर्थिक मॉडल और यहां बसने के फायदे जानें। क्या आप भी शिफ्ट होना चाहेंगे ऐसे देश में?
नई दिल्ली| Tax Free Countries: दुनिया में हर कोई टैक्स भरने से परेशान रहता है। लेकिन सोचिए, अगर आपको कहीं रहना पड़े और वहां एक भी रुपया टैक्स न देना पड़े तो? जी हां, दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां लोगों को इनकम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स या प्रॉपर्टी टैक्स जैसा कोई बोझ नहीं उठाना पड़ता। आखिर कौन से हैं वो देश और क्यों लोगों को टैक्स नहीं भरना पड़ता?
1. यूएई (United Arab Emirates- UAE)
यूएई मिडिल ईस्ट कंट्री है। यहां पर लोग इनकम टैक्स नहीं देते। इसकी बड़ी वजह है कि ये देश तेल और गैस के भंडार से इतना कमाता है कि सरकार को लोगों से टैक्स लेने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती।
2. बहरीन (Bahrain)
बहरीन भी खाड़ी देशों में आता है और यहां की इकोनॉमी ऑयल और फाइनेंस सेक्टर से चलती है। इसी कारण यहां के नागरिकों पर टैक्स का बोझ नहीं है।
यह भी पढ़ें- GST काउंसिल की मीटिंग की तारीखों का एलान, दिवाली से पहले मिल जाएगी टैक्स से राहत! क्या हो सकता है बदलाव?
3. कुवैत (Kuwait)
मिडिल ईस्ट में बसे कुवैत की संपन्नता का राज भी तेल है। सरकार अपने लोगों को फ्री हेल्थ और एजुकेशन जैसी सुविधाएं देती है और इसके लिए टैक्स नहीं वसूलती।
4. कैमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)
केमैन आइलैंड्स समूह पश्चिमी कैरिबियन सागर में स्थित एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र है, जो टूरिज्म और इंटरनेशनल बैंकिंग का बड़ा हब है। यहां के लोग और बिजनेस टैक्स-फ्री रहते हैं, इसी वजह से दुनिया भर के करोड़पति यहां अपनी कंपनियां रजिस्टर कराते हैं।
5. बरमूडा (Bermuda)
यहां की इकोनॉमी ज्यादातर इंश्योरेंस और फाइनेंस पर टिकी है। सरकार टैक्स लगाने की बजाय इन सेक्टरों से होने वाली कमाई से खर्च चलाती है।
यह भी पढ़ें- Gold Quality: येलो, पिंक, व्हाइट गोल्ड में क्या फर्क; कीमत, क्वालिटी, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन है बेस्ट?
इन देशों में कैसे आता है पैसा?
अब सवाल उठता है कि आखिर ये देश कैसे बिना टैक्स के भी काम चला लेते हैं? दरअसल, इन जगहों पर या तो तेल और प्राकृतिक संसाधनों से बहुत पैसा आता है, या फिर ये देश इंटरनेशनल बिजनेस और टूरिज्म से इतना कमाते हैं कि उन्हें लोगों पर टैक्स का बोझ डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
भारत जैसे देशों में टैक्स ज़रूरी है क्योंकि यहां की आबादी बहुत ज्यादा है और सरकार को सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसी ढेरों सुविधाओं पर खर्च करना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।