Tata Technologies का IPO बाजार में सूचीबद्ध होने को तैयार, 30 तारीख को होनी है लिस्टिंग; ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट
करीब 19 साल के बाद टाटा समूह की किसी कंपनी की 30 नवंबर को बाजार में लिस्ट होने जा रही है। टाटा टेक्नोलॉजीज की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को 69.43 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। जानिए किसने कितना किया सब्सक्राइब और क्या था इस ऑफर का प्राइस बैंड लॉट साइज सब्सक्रीप्शन रेट। यह ऑफर 22 से 24 तारीख के लिए खोला गया था।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। तकरीबन 19 साल के बाद आए टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आगामी 30 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। टाटा टेक्नोलॉजी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को 69.43 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
टाटा टेक के इस ऑफर को खुदरा निवेशकों ने 16.50 गुना, एनआईआई ने अपने हिस्से को 62.11 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने हिस्से को 203.41 गुना सब्सक्राइब किया।
कर्मचारी हिस्से को 3.70 गुना सब्सक्राइब किया गया, शेयरधारक के लिए आरक्षित हिस्से को 29.19 गुना बुक किया गया।
ये भी पढ़ें: December 2023 Money Deadlines: आधार, बैंक और FD से जुड़े कामों के लिए 31 दिसंबर है डेडलाइन, समय से कर लें पूरा
क्या था आईपीओ ऑफर?
टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक के लिए खुला था। कंपनी ने लॉट साइज 30 रखा था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये था।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा आईपीओ को प्रस्ताव पर 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 3,12,64,91,340 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी का आईपीओ ऑफर 3,042.51 करोड़ रुपये का था।
बीएसई पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- ड्रॉपडाउन में 'इक्विटी' और 'इश्यू नाम' (टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड) चुनें
- अपना 'एप्लिकेशन नंबर' या 'पैन नंबर' टाइप करें
- 'मैं रोबोट नहीं हूं' बॉक्स को चेक करें और 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।