सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS Share Buyback: टाटा ग्रुप की कंपनी ने किया बड़ा एलान, 1 दिसंबर से शुरू होगा शेयर बायबैक; जानिए सभी डिटेल्स

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 07:48 PM (IST)

    टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने शेयर बायबैक का एलान किया है। यह 1 दिसंबर से शुरू होगी और 7 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान निवेशक कंप ...और पढ़ें

    Hero Image
    बॉयबैक के दौरान निवेशक कंपनी को 4150 रुपये प्रति शेयर पर वापस बेच सकते हैं।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। TCS share price: Tata Consultancy Services (TCS) के शेयर बॉयबैक 1 दिसंबर (TCS Share buyback) से शुरू होगी। यह जानकारी मंगलवार को कंपनी ने दी है। निवेशक बायबैक के लिए 7 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉयबैक के दौरान निवेशक कंपनी को 4150 रुपये प्रति शेयर पर वापस बेच सकते हैं। मंगलवार को शेयर मार्केट बंद होने पर बॉम्बे स्टॉक मार्केट (BSE) में कंपनी के स्टॉक 3470.45 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे।

    TCS Share Buyback से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी TCS का शेयर बायबैक करीब 17,000 करोड़ रुपये का है। इसके लिए छोटे शेयरधारकों को 2 लाख रुपये से कम निवेश करने वालों को जोड़ा गया है।

    बायबैक के लिए पात्रता अनुपात रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर तक की है। वहीं 6 शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर तय किया गया है, जिसके बाद अनुपात लगभग 17% हो जाता है।

    प्रमोटर्स की बढ़ेगी हिस्सेदारी

    TCS का कहना है कि बायबैक से स्टैंडअलोन बेस पर कंपनी का ईपीएस फिलहाल 58.52 रुपये है, जो इसके बाद बढ़कर 59.18 रुपये है।

    वहीं उम्मीद है कि इस बॉयबैक के बाद कंपनी का नेटवर्थ बढ़कर 62.56 प्रतिशत हो जाएगी। अभी यह 49.89 फीसदी है। कंपनी ने बताया कि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.3 प्रतिशत से बढ़कर 72.41% हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें : Tata Technologies IPO में लगाया है पैसा और शेयर अलॉटमेंट का है इंतजार, तो यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

    टाटा ग्रुप की दो कंपनी भी दिखा रही दिलचस्पी

    TCS के बायबैक को लेकर टाटा समूह की दो कंपनियां - टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने बायबैक में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

    यह भी पढ़ें : टाटा टेक्नोलाजी के आइपीओ को मिले 69.43 गुना आवेदन, IPO के जरिये तीन हजार करोड़ से अधिक जुटाने की योजना

    इस बायबैक में 4,09,63,855 शेयर है, जिसमें दोनों कंपनियां मिलकर 2,96,15,048 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकती हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें