सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा ग्रुप की इस कंपनी का चवन्नी शेयर बना मल्टीबैगर स्टॉक, 10 रुपये से 8000 तक पहुंचा भाव

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 02:00 PM (IST)

    Trent Share Multibagger Return टाटा ग्रुप की इस रिटेल कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 900% का रिटर्न दिया है जबकि 25 सालों में 58000% का रिटर्न ड ...और पढ़ें

    Hero Image
    लंबी गिरावट दिखा चुके हैं ट्रेंट के शेयर

    नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक जमाने में टाटा समूह की कंपनी का एक स्टॉक महज 10 रुपये में मिल रहा था, और आज इसकी कीमत 5800 रुपये है। खास बात है कि यह शेयर 8300 रुपये के स्तर को छू चुका है। लेकिन, इस साल अब तक इस स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न दिया है और यह 18 फीसदी तक गिर चुका है। ऐसे में ट्रेंट का शेयर रिकॉर्ड हाई से गिरकर काफी अच्छे भाव पर मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंट के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 900% का रिटर्न दिया है, जबकि 25 सालों में 58000% का रिटर्न डिलीवर किया है। आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है ट्रेंट का कारोबार है और शेयरों ने साल दर साल निवेशकों को कितना रिटर्न दिया है।

    मल्टीबैगर रिटर्न के बाद बड़ी गिरावट

    पिछले साल अक्तूबर में ट्रेंट के शेयर 8345 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। लेकिन, तब से ही शेयरों में लगातार गिरावट हावी है। अप्रैल 2025 में ट्रेंट के शेयरों ने 4600 रुपये का निचला स्तर छुआ था। खास बात है कि ट्रेंट के शेयर साल 1999 में महज 10 रुपये के भाव पर थे।

    ये भी पढ़ें- 2000 रुपये के पास पहुंचा HDFC बैंक का शेयर, 49 में से 45 एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टारगेट प्राइस

    ट्रेंट ने 29 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो ऑपरेशन के फ्रंट पर काफी बेहतर रहे। तिमाही के लिए शुद्ध लाभ ₹350 करोड़ रहा। ट्रेंट ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया था। ट्रेंट लिमिटेड शेयरों पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वयरी ने आउट परफॉर्म की रेटिंग देते हुए 7000 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    ट्रेंट लिमिटेड, टाटा समूह की रिटेल सेक्टर की कंपनी है, जो मुख्य रूप से गारमेंट स्टोर्स वेस्टसाइड

    और ज़ूडियो का संचालन करती है। ट्रेंट लिमिटेड के अनुसार, 31 मार्च 2025 तक उनके स्टोर पोर्टफोलियो में करीब 248 स्टोर्स वेस्टसाइड ब्रांड के हैं जबकि 765 स्टोर्स ज़ुडियो ब्रांड हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें