49 में से 45 एनालिस्ट दे रहे इस बैंक का शेयर खरीदने की सलाह, 2000 के करीब पहुंचा दाम; देखें डिटेल्स
HDFC Bank shares आरबीआई ने रेपो रेट के साथ-साथ CRR में भी बड़ी कटौती कर बैंक सेक्टर को तगड़ी राहत दी है इसलिए एचडीएफसी बैंक समेत अन्य फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई है। इस बैंक शेयर पर 49 विश्लेषकों में से 45 ने इसे खरीदने की राय दी है जबकि चार ने होल्ड की सलाह दी है।

नई दिल्ली। आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी और उसमें ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद बैंक व फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मार्केट कैप के लिहाज से भारत के सबसे बड़े बैंक शेयर का भाव सर्वकालिक स्तरों पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने 1996 रुपये का ऑल टाइम हाई लगा दिया है।
मार्केट कैप के लिहाज से एचडीएफसी बैंक निफ्टी 50 का बड़ा शेयर है, इसलिए बैंकिंग सेक्टर और शेयर बाजार में तेजी को यह बैंक स्टॉक लीड कर रहा है। आरबीआई ने रेपो रेट के साथ-साथ CRR में भी बड़ी कटौती कर, बैंक सेक्टर को तगड़ी राहत दी है इसलिए एचडीएफसी बैंक समेत अन्य फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई है।
ऑल टाइम हाई पर HDFC बैंक का शेयर
आरबीआई पॉलिसी आने से पहले आज सुबह एचडीएफसी बैंक के शेयर 1930 रुपये के स्तर पर खुले और 1908 का निचला छूकर 1996 रुपये तक पहुंच गए। इसके साथ ही इस बैंक शेयर ने ऑल टाइम हाई लगा दिया। खास बात है कि ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, इस बैंक शेयर पर नज़र रखने वाले 49 विश्लेषकों में से 45 ने इसे खरीदने की राय दी है, जबकि चार ने 'होल्ड' की सलाह दी है।
नया टारगेट प्राइस
दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में 5 जून को प्रॉफिट मार्ट सिक्युरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा था कि HDFC Bank ने एक रेंज के अपर बैंड को ब्रेक किया है। ऐसे में 1934 का स्टॉपलॉस लगा कर इस बैंक शेयर को खरीदना चाहिए और नए टारगेट 2000 के आस-पास के रहेंगे।
दरअसल, आरबीआई पॉलिसी में लिए गए बड़े और हैरान करने वाले फैसलों से, खासकर CRR में कटौती करने से बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ेगी और 2.5 लाख करोड़ रुपये की तरलता उपलब्ध होगी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।