ब्याज दरें घटने से क्यों भागने लगे प्रॉपर्टी शेयर, DLF समेत इन बड़े स्टॉक्स में तेजी, जानिए कहां लगाएं पैसा
Top Real Estate Shares 2025 आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती का फैसला रियल एस्टेट सेक्टर के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इससे प्रॉपर्टी डिमांड में तेजी आ सकती है। निफ्टी रियलटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है और कई बड़े प्रॉपर्टी शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
नई दिल्ली। रेपो रेट में बड़ी कटौती के फैसले के बाद शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, खासकर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में अच्छा एक्शन जारी है। जैसे कि पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि अगर आरबीआई 25 बेसिस प्वाइंट का रेट कट करता है तो इन सभी सेक्टर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। लेकिन, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती करके शेयर बाजार और चुनिंदा सेक्टर्स को बड़ा तोहफा दिया है।
आरबीआई के इस फैसले के बाद रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी राहत मिली है और इसका असर शेयरों में आई अच्छी तेजी से देखने को मिल रहा है। डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टी समेत कई रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
इन प्रॉपर्टी शेयरों में तेजी
रेपो रेट में कटौती के बाद निफ्टी रियलटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है। इनमें टॉप गेनर डीएलएफ का शेयर है जो 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। इसके अलावा, गोदरेज प्रॉपर्टी, ओबेरॉय रियलटी, प्रेस्टीज, शोभा, लोढ़ा, ब्रिगेड और अनंतराज समेत अन्य प्रॉपर्टी शेयर भी 2 से 6 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं।
ब्रोकरेज के पसंदीदा प्रॉपर्टी शेयर
आरबीआई पॉलिसी आने से पहले ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने उम्मीद जताई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करेगा। इससे इस साल अब तक की कुल दरों में कटौती 75 आधार अंकों तक हो जाएगी।
इस कदम से रियल एस्टेट सेक्टर को फायदा होने की उम्मीद है। हालांकि, आरबीआई ने 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है, जो उम्मीद से ज्यादा है। सीएलएसए ने रियल एस्टेट सेक्टर में शोभा, प्रेस्टीज एस्टेट्स और सनटेक रियल्टी के शेयरों को अपनी टॉप पिक बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।