Swiggy Share Price: स्विगी के शेयरों में बड़ी गिरावट, जानिए क्या है वजह
किसी भी कंपनी का आईपीओ आने के बाद एंकर निवेशकों के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब है कि एंकर निवेशक एक महीने के बाद शेयर बेच सकते हैं। स्विगी के आईपीओ के लिए लॉक-इन पीरियड आज खत्म हुआ है। कुछ एंकर निवेशकों ने मुनाफावसूली की होगी जिसके चलते स्विगी के शेयरों में गिरावट आई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में बुधवार (11 दिसंबर) को 5 फीसदी तक की गिरावट आई। यह गिकर 515 रुपये के स्तर पर आ गया था। इसका मार्केट कैप भी घटकर 1.16 लाख करोड़ रह गई। पिछले दिनों ब्रोकरेज फर्मों ने स्विगी पर टारगेट प्राइस बढ़ाया था, फिर भी यह गिरावट आई है। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है।
स्विगी के शेयरों में क्यों आई गिरावट
किसी भी कंपनी का आईपीओ आने के बाद एंकर निवेशकों के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड होता है। इसका मतलब है कि एंकर निवेशक एक महीने के बाद शेयर बेच सकते हैं। स्विगी के आईपीओ के लिए लॉक-इन पीरियड आज खत्म हुआ है। कुछ एंकर निवेशकों ने मुनाफावसूली की होगी, जिसके चलते स्विगी के शेयरों में गिरावट आई है। लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद 6.5 करोड़ शेयर या कंपनी में 3 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी ट्रेडिंग के लिए खुल गई है।
इससे निवेशकों के लिए अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का रास्ता खुल गया। एंकर निवेशकों के स्वामित्व वाले शेष 50 प्रतिशत शेयरों के लिए लॉक-इन अवधि 9 फरवरी को खत्म हो रही है। पिछले महीने स्विगी के शेयर एक्सचेंजों पर लगभग 17 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे।
यह भी पढ़ें : नए RBI गवर्नर कब देंगे ब्याज दरों में कटौती का तोहफा, इकोनॉमी पर क्या होगा असर; जानें पूरी डिटेल
स्विगी का टारगेट प्राइस
प्रतिष्ठित ब्रोकरेज CLSA ने स्विगी को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उसने स्विगी के लिए 708 रुपये का टारगेट प्राइस (Swiggy Target Price) दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स का मार्केट काफी बड़ा है। इसमें स्विगी काफी अच्छी ग्रोथ कर सकती है। वित्त वर्ष 2024-27 के बीच क्विक कॉमर्स 6 गुना की रफ्तार से बढ़ेगा और स्विगी को इसका भी फायदा मिलेगा।
क्विक कॉमर्स में स्विगी का इंस्टामार्ट जोमैटो समर्थित ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा था, "हम अगले 3-5 वर्षों के लिए बहुत अच्छी ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। हम इंस्टामार्ट व्यवसाय के लिए अपने फिजिकल फुटप्रिंट, स्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। मजेटी ने आगे कहा कि कंपनी अलग-अलग वर्टिकल में निवेश करना जारी रखेगी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।