IPO: निवेश का शानदार मौका, बोली के लिए तीन कंपनियों का खुला आईपीओ
IPO Invest शेयर बाजार में निवेश के लिए आईपीओ भी काफी अच्छा ऑप्शन हैं। इसमें भी निवेश करके निवेशक शानदार रिटर्न पा सकते हैं। अगर आप भी आईपीओ में निवेश का सोच रहे हैं तो बता दें कि आज तीन कंपनियों का आईपीओ खुला है। आइए इन आईपीओ और उनके जीएमपी (IPO GMP) के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आईपीओ निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसके माध्यम से भी आप शानदार रिटर्न पा सकते हैं। आज स्टॉक मार्केट में तीन कंपनियों का आईपीओ खुला हैं। यह तीनों कंपनियों की लिस्टिंग 18 दिसंबर 2024 को होगी। इन आईपीओ के बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO)
क्लोथिंग ब्रांड विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO) का आईपीओ आज खुला है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 8,000 करोड़ रुपये की जुटाने की योजना बना रही है। इस आईपीओ में 1,025,641,025 शेयर OFS हैं। आपको बता दें कि यह पुरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल हैं, कंपनी फ्रेश इश्यू जारी नहीं कर रही है।
इस इश्यू का प्राइस बैंड 74 रुपये-78 रुपये निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 190 शेयर्स का है। इसका मतलब है कि निवेशकों को आईपीओ में 14,820 रुपये निवेश करने होंगे। निवेशक 13 लॉट साइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ जीएमपी (Vishal Mega Mart IPO GMP)
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को ग्रे मार्केट से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 16.67 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। आईपीओ ओपन होने से पहले ग्रे मार्केट के संकेत के आधार पर माना जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग 91 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती हैं।
मोबिक्विक आईपीओ (MobiKwik IPO)
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ (One Mobikwik Systems Limited IPO) आज खुल गया है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 572 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी भी विशाल मेगा मार्ट की तरह फ्रेश इश्यू जारी नहीं कर रही है। कंपनी ऑफर फॉर सेल के तहत 572 करोड़ रुपय के मूल्य के शेयर बेच रही है।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये-279 रुपये निर्धारित किया है। इस आईपीओ के एक लॉट साइज में 53 स्टॉक हैं। निवेशक 13 लॉट साइज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक लॉट साइज के लिए आपको 14,787 रुपये का निवेश करना होगा।
साई लाइफ आईपीओ (Sai Life Sciences IPO )
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ (Sai Life Sciences IPO ) का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये निर्धारित किया। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 3,042.62 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 17,304,189 फ्रेश शेयर और OFS के जरिए 38,116,934 शेयर बेच रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।