Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे वक्त में अनिल अंबानी ने बेची थी ये कंपनी, जिसने खरीदी उसकी चांदी, 2 से 228 रुपये पर पहुंचा शेयरों का भाव

    Swan Defence Shares जनवरी 2024 में अनिल अंबानी की इस कंपनी को स्वान एनर्जी ने खरीद लिया था और 2 जनवरी 2025 को इसका नाम बदलकर स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया। तब इस कंपनी के शेयरों का भाव 37 रुपये पर था और अब कीमत 240 रुपये है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:26 PM (IST)
    Hero Image
    अनिल अंबानी ने 2024 में अपनी यह कंपनी बेच दी थी।

    नई दिल्ली। अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों ने काफी बुरे दौर देखे हैं। कुछ साल पहले अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की एक कंपनी को बेचना पड़ा और आज वह कंपनी और उसके शेयर छाए हुए हैं। दरअसल, स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो पहले रिलायंस लेवल एंड इंजीनियरिंग के नाम से जानी जाती थी उसे स्वान एनर्जी ने अनिल अंबानी से खरीद लिया था। जब यह कंपनी इनसॉल्वेंसी में थी तब इसके शेयरों की कीमत 2 रुपये हो गई थी और अब प्राइस 228 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी 2024 में स्वान एनर्जी ने अनिल अंबानी की इस कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल हासिल कर लिया और 2 जनवरी 2025 में इसका नाम बदलकर स्वान डिफेंस एंड हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया। तब से अब तक इस कंपनी के शेयरों ने 500% रिटर्न दे दिया है।

    इस साल अब तक 500% रिटर्न

    जनवरी 2025 में इस कंपनी के नाम बदलाव के बाद शेयरों ने तगड़ी तेजी दिखाई और 500 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर दिया है। यह कंपनी अब नौसेना, डिफेंस और ऑयल व गैस जहाजों के निर्माण में लगी एक टॉप प्राइवेट कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

    ये भी पढ़ें- 5 साल में मिला 4000% रिटर्न, अब हर 1 शेयर पर मिलेंगे 20 स्टॉक, हैवी मशीन बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान

    अधिग्रहण के बाद फिर से हुई लिस्टिंग

    अनिल अंबानी से इस कंपनी के अधिग्रहण और नाम परिवर्तन के बाद, कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर फिर से लिस्ट हुए थे। इस डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 1265 करोड़ रुपये है और इसके शेयरों का मौजूदा भाव 240 रुपये है। जनवरी 2025 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 37 रुपये था, और इस साल लगातार इसकी कीमत में इजाफा हुआ।

    दरअसल, भारी बैंक कर्ज और दिवालिया होने की कगार पर पहुंचने के बाद अनिल अंबानी ने पूंजी जुटाने के लिए कई कोशिश की थीं, और कर्ज चुकाया था। 

    ये भी पढ़ें-  4 महीने में 1 लाख के बने 2 लाख, जिसने इस शेयर में लगाया पैसा हो गया मालामाल

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)