Market News : 4 महीने में 1 लाख के बने 2 लाख, जिसने इस शेयर में लगाया पैसा हो गया मालामाल
Gabriel India Share Performance शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद गेब्रियल इंडिया के शेयरों में भारी उछाल देखा गया है। कंपनी के शेयर 20% की तेजी के साथ 1011.45 रुपये पर पहुंच गए जिससे मार्केट कैप 14528 करोड़ रुपये हो गया। चार महीने में निवेशकों को 100% का रिटर्न मिला है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में भले गिरावट दिख रही हो लेकिन हमने जिस स्टॉक को चुना है वह बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले दिनों की तरह मंगलवार को भी इसमें 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली। दरअसल हम आपको गेब्रियल इंडिया के शेयरों (Gabriel india share price) के बारे में बता रहे हैं। जिसने आज पहली बार 1,000 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को लगातार दूसरे सेशन में इसमें 20% का ऊपरी सर्किट में लग गया।
बीएसई पर गेब्रियल इंडिया के शेयर आज शुरुआती सौदों में 20% बढ़कर 1,011.45 रुपये पर पहुंच गए, जबकि पिछली दिन यह 842.90 रुपये पर बंद हुआ था। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 14,528 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें: इस रेलवे कंपनी को अफ्रीका से मिला ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार
4 महीने में 1 लाख के कैसे बने 2 लाख
गेब्रियल इंडिया के शेयर 4 महीने पहले मार्च में 500 रुपये पर थे। अब इसकी कीमत 1000 को पार कर गई है। ऐसे में जो भी निवेशक 4 महीने पहले यदि 1 लाख रुपये लगाया होते तो आज उनको सीधा 100 फीसदी का रिटर्न मिलता। यानी उसके शेयर का रिटर्न 2 लाख रुपये हो जाता।
गेब्रियल इंडिया के शेयर में क्यों दिख रही तेजी
ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट फर्म ने एन्चेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) में शामिल करने और उसके बाद ऑटोमोटिव उपक्रमों को गेब्रियल इंडिया में अलग करने की योजना की घोषणा के बाद स्टॉक में अचानक तेजी आई।
गेब्रियल इंडिया AIPL प्रमोटर्स के पास मौजूद हर 1,000 शेयरों के बदले 1,158 शेयर जारी करेगा। इस डील की गणना वित्त वर्ष 2025 के एंटरप्राइज वैल्यू से EBITDA के आठ के मल्टीपल पर की गई है और इसका उद्देश्य नकद व्यय के बिना कंपनी के पैमाने को बढ़ाना है।
यह कदम कंपनी के बोर्ड, स्टॉक एक्सचेंजों, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और शेयरधारकों सहित कई हितधारकों की मंजूरी पर निर्भर है और अगले 10 से 12 महीनों में पूरा होने का अनुमान है। एआईपीएल में एन्चेमको के विलय की नियत तिथि 1 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है, तथा विभाजन 1 अप्रैल, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।