Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेलवे कंपनी को अफ्रीका से मिला ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार; 7 फीसदी से अधिक उछले शेयर

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:21 PM (IST)

    रेलवे कंपनी राइट्स को भारत और विदेशों से महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। तुमकुरु स्टेशन के पुनर्विकास के लिए राइट्स-आर्यन जेवी को 37.81 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अतिरिक्त राइट्स को अफ्रीकी रेल कंपनी से दो ALCO इंजनों की आपूर्ति का 3.6 मिलियन डॉलर का अंतरराष्ट्रीय खरीद ऑर्डर भी मिला है।

    Hero Image
    रेलवे से जुड़ी कंपनी RITES को बड़े ऑर्डर मिले हैं।

     रेलवे से जुड़ी कंपनी RITES को भारत में और सात समंदर पार से बड़े ऑर्डर मिले हैं। इस खबर के बाद बुधवार को RITES लिमिटेड के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला। यह 7 फीसदी की अधिक तेजी के साथ 299.80 के हाई लेवल पर पहुंच गया। फिलहाल 1 बजे इसका शेयर 296.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RITES को किस काम के लिए मिला 37.81 करोड़ का ऑर्डर

    RITES से जुड़े जॉइंट वेंचर (JV) RITES-आर्यन जेवी को तुमकुरु स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे से स्वीकृति पत्र मिला है। इस प्रोजेक्ट में सिविल काम, सिग्नल और दूरसंचार के काम जैसे सेवाएं शामिल हैं। इस ऑर्डर का मूल्य 37.81 करोड़ रुपये है। अनुबंध को तय डेट से 540 दिनों के भीतर पूरा करना होगा।

    अफ्रीका में क्या काम करेगी RITES

    घरेलू ऑर्डर के अलावा, RITES ने दो पूरी तरह से ओवरहॉल्ड ALCO इंजनों की सप्लाई के लिए अफ्रीकी रेल कंपनी से एक अंतरराष्ट्रीय खरीद ऑर्डर हासिल किया है। इन इंजनों को जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक और बोत्सवाना में लगाया जाएगा। 3.6 मिलियन डॉलर के इस ऑर्डर में इंजनों की सप्लाई और कमीशनिंग शामिल है। इन्हें एक नामित सुविधा में ओवरहॉल किया जाएगा और RITES की तकनीकी टीम इसे सपोर्ट करेगी। इस प्रोजेक्ट के नौ महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

    RITES शेयर प्राइस आज

    शेयर में 7.44% की तेजी आई और यह 299.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। दोपहर 1 बजे तक यह 6.31% की तेजी के साथ 296.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इसकी तुलना में एनएसई निफ्टी 50 में 0.18% की गिरावट आई। पिछले 12 महीनों में इसमें 15% की गिरावट आई है। अब तक दिन में कुल कारोबार की मात्रा 30-दिन के औसत से 13 गुना अधिक रही। 

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)