Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल में मिला 4000% रिटर्न, अब हर 1 शेयर पर मिलेंगे 20 स्टॉक, हैवी मशीन बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:29 PM (IST)

    Bemco Hydraulics Stock Split बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों 110 के अनुपात में विभाजन करने जा रही है और साथ ही 11 बोनस शेयर भी देगी। बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 99.64 फीसदी रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड (Bemco Hydraulics Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट करने और बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में अर्निंग सीजन के दौरान कई कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर देने का ऐलान करती है। इसी कड़ी में बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड (Bemco Hydraulics Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट करने और बोनस शेयर देने का ऐलान एक साथ किया है। खास बात है कि एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है, और अब एक स्टॉक पर 20 शेयर देने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसई पर लिस्टेड, बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड ने एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी है। इस कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 2705 रुपये है।

    एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने क्या कहा

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों 1:10 के अनुपात में विभाजन करने जा रही है, और साथ ही 1:1 बोनस शेयर भी देगी। ऐसे में अगर किसी शेयरधारक के पास कंपनी का एक शेयर है तो उसे एक और बोनस शेयर मिलेगा। इसके बाद 1:10 रेशियो में स्टॉक के स्पिलट होने पर एक के बदले 10 शेयर मिलेंगे। ऐसे में कुल शेयरों की संख्या 20 हो जाएगी।

    एक साल में 99% रिटर्न

    बेम्को हाइड्रोलिक्स लिमिटेड के शेयरों ने इस साल अब तक 99.64 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में यह शेयर 4000 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है यानी इसने निवेशकों का पैसा 40 गुना कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- 60 रुपये वाले इस शेयर में भारत के अरबपति निवेशक ने लगाया बड़ा पैसा, खुद चलाते हैं 3 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

    क्या है कंपनी का कारोबार

    2001 में शुरू हुई बीएचएल, हाइड्रोलिक प्रेस, पोर्टेबल री-रेलिंग उपकरण, हल्के वजन वाले री-रेलिंग उपकरण, हाइड्रोलिक री-रेलिंग उपकरण, री-रेलिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक प्रेस के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करती है। इस कंपनी का मार्केट कैप 592 करोड़ रुपये है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"