Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 रुपये वाले इस शेयर में राधाकिशन दमानी ने लगाया बड़ा पैसा, खुद चलाते हैं 3 लाख करोड़ रुपये की कंपनी

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:03 PM (IST)

    Radhakishan Damani Portfolio Stock डीमार्ट के फाउंडर और शेयर बाजार के मशहूर निवेशक राधाकिशन दमानी एक होटल कंपनी के शेयरों में जमकर पैसा लगाया है। पिछली 9 तिमाही से उन्होंने अडवाणी होटल्स के शेयरों में हिस्सेदारी नहीं घटाई है। मार्च 2023 से मार्च 2025 तक इस होटल कंपनी में उनका स्टैक 4.18% पर बरकरार है।

    Hero Image
    राधाकिशन दमानी की अडवाणी होटल एंड रिसोर्ट्स में 4.18 फीसदी की हिस्सेदारी कई समय से बरकरार है।

    नई दिल्ली। डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) 80 और 90 के दशक में शेयर बाजार के दिग्गज ट्रेडर और निवेशक रहे हैं। अब भी उनकी कई कंपनियों में हिस्सेदारी है और वे इसमें हिस्सेदारी बढ़ाते रहते हैं। राधाकिशन दमानी एक होटल कंपनी के शेयरों में जमकर पैसा लगाया है। पिछली 9 तिमाही से उन्होंने अडवाणी होटल्स के शेयरों में हिस्सेदारी नहीं घटाई है। मार्च 2023 से मार्च 2025 तक इस होटल कंपनी में उनका स्टैक 4.18% पर बरकरार है। अडवाणी होटल्स एंड रिसोर्ट्स (Advani Hotels) लिमिटेड, 556 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी है, और मार्केट कैप के लिहाज से यह देश की 8वीं सबसे बड़ी होटल कंपनी है। अडवाणी होटल के शेयरों का मौजूदा भाव 60.03 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अडवाणी होटल के शेयरों ने पिछले एक साल में रिटर्न के लिहाज से निराश किया है, क्योंकि शेयरों ने 15 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 सालों में 172 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

    कितनी पुरानी ये होटल कंपनी

    आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, 13 मार्च, 1987 को रमाडा होटल्स (इंडिया) लिमिटेड के नाम से एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर पर जाना गया। 1999 में कंपनी का नाम रमाडा होटल्स (इंडिया) लिमिटेड से बदलकर आडवाणी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें- ₹77 वाले बैंक शेयर में तीसरे दिन भी जारी है तेजी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट प्राइस, खरीदने के लिए मची होड़

    इस होटल कंपनी के प्रमोटर एस जी आडवाणी और एच जी आडवाणी हैं। कंपनी मुख्य रूप से अपने "कारावेला बीच रिसॉर्ट" के माध्यम से होटल व्यवसाय में लगी हुई है, जो दक्षिण गोवा में स्थित एक 5-स्टार डीलक्स लक्जरी रिसॉर्ट है।

    बता दें कि राधाकिशन दमानी के बिजनेस वेंचर डीमार्ट का कुल मार्केट कैप 2,83,840 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य कंपनियों में निवेश किया है।

    ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप की एक और बड़ी छलांग, खरीद ली 75 साल पुरानी ये हवाई कंपनी, अब शेयर भरेंगे उड़ान

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner