डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप की एक और बड़ी छलांग, खरीद ली 75 साल पुरानी ये हवाई कंपनी, अब शेयर भरेंगे उड़ान
Air Works India Aquisition अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के जरिए एयर वर्क्स इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में अदाणी ग्रुप ने बताया कि उसने AWIEPL में 85.1 प्रतिशत हिस्सेदारी ₹400 करोड़ में खरीदी है।
नई दिल्ली। 2 जुलाई को शेयर बाजार के फिर से फ्लैट ओपन होने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी 31 प्वाइंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन, अदाणी ग्रुप के एक शेयर में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। क्योंकि, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के माध्यम से एयर वर्क्स इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड (AWIEPL) में 85.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1 जुलाई को 2621 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
1 जुलाई को देर शाम अदाणी एंटरप्राइजेस ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। AWIEPL में 85.1 प्रतिशत हिस्सेदारी अदाणी ग्रुप ने ₹400 करोड़ में खरीदी। इस अधिग्रहण की घोषणा 23 दिसंबर 2024 को की गई थी।
डिफेंस सेक्टर में बिजनेस बढ़ाने की तैयारी
एयर वर्क्स इंडिया (इंजीनियरिंग) प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के साथ ही अदाणी समूह, डिफेंस सेक्टर में अपने बिजनेस को और विस्तार देगा। यह अधिग्रहण अदाणी समूह की विमान सेवाओं और रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सेगमेंट में विस्तार की योजना का हिस्सा है।
क्या करती है अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace), अदाणी ग्रुप की कंपनी है। यह ड्रोन, एंटी -सबमरीन वॉरफेयर सिस्टम और एयरोस्पेस से संबंधित उपकरण बनाती है। डिफेंस सेक्टर में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अदाणी समूह ने नौसेना के लिए एंटी-सबमरीन वॉरफेयर (ASW) सिस्टम बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी स्पार्टन के साथ साझेदारी की है.
एयर वर्क्स की कहानी
गुरुग्राम स्थित एयर वर्क्स 74 साल पुरानी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1951 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली विमानन सेवा और एमआरओ कंपनी है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरलाइन से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। इसके साथ ही यह कंपनी डिफेंस सेक्टर के मेंटनेंस से जुड़े कामों में भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।