₹77 वाले बैंक शेयर में तीसरे दिन भी जारी है तेजी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट प्राइस, खरीदने के लिए मची होड़
IDFC First Bank Shares आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों ने 11 महीने का उच्च स्तर छू लिया है। तीसरे दिन भी शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस को 65 रुपये प्रति शेयर से 90 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

नई दिल्ली। IDFC First Bank के शेयरों में एक जुलाई को आए जबरदस्त उछाल के बाद आज फिर तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ। इस बैंक शेयर ने 77.39 रुपये का हाई तोड़ते हुए 77.55 रुपये का नया हाई लगा दिया। कल इन्वेस्टेक की ओर से पॉजिटिव ब्रोकरेज नोट जारी होने के बाद निवेशक इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े थे।
यह लगातार तीसरा दिन है जब बैंक शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। इस बैंक शेयर का आज का हाई करीब 11 महीने में शेयर का सबसे ऊंचा स्तर है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने इस बैंक के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग को अपग्रेड करके 'Buy' कर दिया है।
90 रुपये टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अपने लक्ष्य मूल्य को 38.5 प्रतिशत बढ़ाकर 65 रुपये प्रति शेयर से 90 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। खास बात है कि मौजूदा भाव यह टारगेट 17 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना दर्शाता है। रिपोर्ट में इन्वेस्टेक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 और 2028 के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कोर प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) 29 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ेगा।
लंबी अवधि में दमदार रिटर्न
पिछले पांच दिनों में IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में 7 प्रतिशत से ज़्यादा की तेजी देखी जा चुकी है, जबकि पिछले एक महीने में इस शेयर ने 12 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल 2025 में अब तक शेयर में 20 प्रतिशत से ज़्यादा उछल चुके हैं। 5 साल की लंबी अवधि में यह शेयर 187 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर चुका है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।