Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 रुपये से लगातार बढ़ रहा इस शेयर का भाव, अब ₹9 पर पहुंचा, डिमांड में चमड़े वाली कंपनी का चवन्नी स्टॉक

    Multibagger Penny Stock इस पेनी स्टॉक की कीमत साल 2014 में 1 रुपये थी और अब इसका भाव 9 रुपये है। हालांकि पिछले एक साल में इस स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न दिया है जबकि 5 साल में यह शेयर निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर चुका है। यह कंपनी चमड़े का कारोबार करती है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    Super Tannery Ltd के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    नई दिल्ली। शेयर मार्केट से बेहतर रिटर्न पाने के लिए लाखों लोग पेनी स्टॉक में पैसा लगाना पसंद करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह होती हैं शेयरों की कम कीमत, क्योंकि भाव कम होने से शेयर अधिक संख्या में खरीदे जा सकते हैं। लेकिन, चवन्नी शेयरों में इन्वेस्टमेंट काफी रिस्की होता है। क्योंकि, अगर कंपनी के फंडामेंटल ठीक ना हो तो निवेश किया हुआ पैसा फंस जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी कीमत महज 9 रुपये है और यह निवेशकों का पैसा नौ गुना कर चुका है।

    100 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी

    Super Tannery Ltd, करीब 100 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी है। सुपर टैनरी, चमड़े का कारोबार करती है। यह कंपनी भैंस के चमड़े से तैयार होने वाले विभिन्न प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है, इनमें लेदर, लेदर शूज और अन्य चमड़े के उत्पाद शामिल हैं।

    पिछले 3 सालों में इस कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल बढ़ा है और शुद्ध आय भी बढ़ी है। FY 2023 में कंपनी की नेट इनकम 6.32 करोड़ रुपये थी, जो 2024 में 5.85 और 2025 में बढ़कर 6.66 करोड़ रुपये हो गई है।

    ये भी पढ़ें- 120 रुपये वाले इस शेयर में अरबपति FIIs ने लगाया बड़ा पैसा, धीरे-धीरे बढ़ा रहे निवेश, जानिए क्या करती है कंपनी

    9 गुना कर चुका है पैसा

    Super Tannery Ltd के शेयरों की कीमत साल 2014 में 1 रुपये थी और अब इसका भाव 9 रुपये है। हालांकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने नेगेटिव रिटर्न दिया है जबकि 5 साल में यह शेयर निवेशकों का पैसा करीब दोगुना कर चुका है।

    ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: रॉकेट बना 8 रु. का शेयर, ₹2200+ पर कर रहा ट्रेड, दे चुका 25,000% का रिटर्न; तुरंत खरीदने की सलाह

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है, यह सिर्फ जानकारी के लिए है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)