Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120 रुपये वाले इस शेयर में अरबपति FIIs ने लगाया बड़ा पैसा, धीरे-धीरे बढ़ा रहे निवेश, जानिए क्या करती है कंपनी

    GMR Power and Urban Infra Ltd Share जीएमआर पावर एंड अर्बन इन्फ्रा लिमिटेड के शेयरों में विदेशी निवेशकों का कुल स्टैक 4.99% हो गया है। खास बात है कि यह एक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ जिसने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीनों में उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जीएमआर ग्रुप की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है।

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक नामी कंपनियों के साथ-साथ छोटी कंपनीज के शेयरों में भी पैसा लगाते हैं। दरअसल, छोटी कंपनियों में ग्रोथ की संभावना अच्छी रहती है बशर्ते कि कंपनी का बिजनेस मॉडल और मैनेजमेंट बेहतर हो। विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ऐसी ही एक कंपनी के शेयरों में पैसा लगा रहे हैं और पिछले 3 महीनों में उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शेयर का नाम है जीएमआर पावर एंड अर्बन इन्फ्रा लिमिटेड (GMR Power and Urban Infra Ltd), जिसमें विदेशी निवेशकों का कुल स्टैक 4.99% हो गया है। खास बात है कि यह एक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ, जिसने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिया है।

    बेहतर रिटर्न वाला शेयर

    FIIs ने जीएमआर पावर के शेयरों में पिछले 3 महीनों में 1.05 फीसदी स्टैक बढ़ाया है। 8481 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 119 रुपये है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

    ये भी पढ़ें- अजब! 792 करोड़ के मार्केट कैप वाली पावर कंपनी कर गई 3735 करोड़ का लोन डिफाल्ट; शेयरों में जोरदार गिरावट

    क्या है कंपनी का कारोबार

    जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड, जीएमआर ग्रुप की एक सहायक कंपनी है, जो ऊर्जा, शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट बिजनेस पर फोकस करती है। यह कंपनी बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन, रोड डेवलपमेंट और इन्फ्रा सेक्टर में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन संबंधित समाधान प्रदान करती है।

    ये भी पढ़ें- इस स्मॉल कैप कंपनी को मिला रडार और एवियोनिक्स बनाने का लाइसेंस, ₹300 से कम में मिल रहा शेयर; टूट पड़े निवेशक

    इसके अलावा, विदेशी निवेशकों ने अनूप इंजीनियरिंग, कोल्टे पाटिल डेवलपर्स, वलोर इस्टेट लिमिटेड, ब्ल्यू जेट हेल्थकेयर समेत अन्य कंपनी के शेयरों में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)