अजब! 792 करोड़ के मार्केट कैप वाली पावर कंपनी कर गई 3735 करोड़ का लोन डिफाल्ट; शेयरों में जोरदार गिरावट
BGR Energy stock crash BGR Energy Systems कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके पीछे की वजह कंपनी का डिफॉल्ट होना है। कंपनी के पास कुल 4247 करोड़ रुपये का लोन है। जबकि कंपनी 3735 करोड़ का डिफाल्ट कर गई है। इसके कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या किसी कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ को समझना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है। सेबी की एक जरूरी गाइडलाइन के तहत कंपनियों को अपनी कर्ज की स्थिति सार्वजनिक (BGR Energy Systems latest news) करनी होती है। इसी कड़ी में BGR Energy Systems कंपनी ने अपनी ताजा स्थिति की जानकारी दी है।
यह निवेशकों के लिए बहुत अहम है क्योंकि इसके खबर के आते ही कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। कंपनी के शेयरो में 3.37% की गिरावट देखने को मिल रही है। यह खबर लिखने तक BGR Energy Systemsn का शेयर 109.70 रुपये पर ट्रेड (BGR Energy share price fall) कर रहा था। इसने आज 112.40 का हाई और ₹107.84 का लो लेवल बनाया। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 791.60 रहा।
क्या है मामला?
कंपनी ने 30 जून 2025 तक की अपनी लोन डिटेल्स शेयर की हैं। इसके मुताबिक, कंपनी पर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लिया गया कुल कर्ज 3815 करोड़ रुपये है। इसमें से 3082 करोड़ रुपये फंड बेस्ड लोन (जैसे कि कैश क्रेडिट, टर्म लोन आदि) हैं। जबकि 733 करोड़ रुपये नॉन-फंड बेस्ड (जैसे कि बैंक गारंटी आदि) हैं।
अब कंपनी के लिए सबसे बड़े झटके की बात ये है कि इसमें से 3735 करोड़ रुपये पर कंपनी (BGR Energy financial crisis) डिफॉल्ट कर चुकी है। यानी, इतनी बड़ी रकम समय पर चुका नहीं पाई है।
अब पूरा का पूरा 3082 करोड़ रुपये का फंड बेस्ड लोन डिफॉल्ट की कैटेगरी में आ गया है। इसमें 733 में से 653 करोड़ का नॉन फंड बेस्ड लोन भी डिफॉल्ट हो चुका है।
क्या सिर्फ बैंक लोन ही बकाया है?
ऐसा नहीं है कि कंपनी का सिर्फ बैंक लोन की बकाया हो। इसके अलावा भी कंपनी ने कुछ अनलिस्टेड डेब्ट सिक्योरिटी जैसे NCDs (Non-Convertible Debentures) और NCRPS (Non-Convertible Redeemable Preference Shares) भी जारी किए थे। हालांकि, इनकी बकाया राशि और डिफॉल्ट स्टेटस की जानकारी अधूरी दी गई है।
कुल कितनी वित्तीय देनदारी है?
कंपनी की कुल फाइनेंशियल लायबिलिटी (यानि सभी तरह की देनदारी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म) को मिलाकर 4247 करोड़ रुपये बैठती है। शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।