Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्मॉल कैप कंपनी को मिला रडार और एवियोनिक्स बनाने का लाइसेंस, ₹300 से कम में मिल रहा शेयर; टूट पड़े निवेशक

    डिफेंस सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DDCX Systems stock) को  रडार एवियोनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इस खबर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। आज इसके शेयर 3 फीसदी तक उछले हैं। इस स्टॉक पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    इस स्मॉल कैप कंपनी को मिला रडार और एवियोनिक्स बनाने का लाइसेंस

    नई दिल्ली। बेंगलुरु बेस्ड स्मॉल कैप कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systems Limited) को भारत सरकार से रडार, एवियोनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने का लाइसेंस प्राप्त हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। यह कंपनी सिस्टम इंटीग्रेशन, केबल और वायर हार्नेस निर्माण और कटिंग सेवाओं में लगी हुई है। वैश्विक स्तर पर डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में DCX सिस्टिम लिमिटेड लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को मिला यह लाइसेंस15 वर्षों के लिए वैध है और इसे हाई सिक्योरिटी क्लास ए के रक्षा उपकरणों के उत्पादन (defense electronics manufacturer) के लिए स्वीकृत मिली है।

    खबर आते ही भागे शेयर

    औद्योगिक लाइसेंस प्राप्त होते ही DCX Systems Limited  के शेयरों में तेजी देखी गई है। इसके शेयर 3.20 फीसदी उछलकर 293.85 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    DCX Systems Limited  को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत औद्योगिक लाइसेंस मिला है, जो कंपनी को रडार सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सिस्टम के उत्पादन, संयोजन और परीक्षण के साथ-साथ एवियोनिक्स और अन्य रक्षा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण की मंजूरी देता है।

    कंपनी ने जानकारी दी कि लाइसेंस के तहत निर्मित किए जाने वाले प्रोडक्ट का उत्पादन बेंगलुरु के हाईटेक, डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- न निवेश, न किसी स्किल की जरूरत, सिर्फ इतने रुपए में मिल जाएगा UAE का लाइफटाइम गोल्डन वीजा; पढ़ें पूरी खबर

    औद्योगिक लाइसेंस डीसीएक्स के रोडमैप में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है। क्योंकि क्योंकि यह भारत के मेक-इन-इंडिया और आत्मनिर्भर पहल को विस्तार देने में मदद करेगा।  

    इस स्तर तक जा सकते हैं कंपनी के शेयर

    DCX लिमिटेड कंपनी NSE और BSE पर लिस्टेड है। यह भारत की डिफेंस और एयर एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता में से एक है। यह शेयर आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इस डिफेंस स्टॉक को खरीदने की कई ब्रोकरेज फर्म ने सलाह भी दी है। अगले 1 साल में इसके शेयर 390 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं।   

    यह भी पढ़ें- स्टॉक का दाम 24 रुपए, हर शेयर पर Dividend दे रहे ₹25; 28 जुलाई से पहले खरीद लिया तो आपको भी मिल जाएगा लाभांश

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)