Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: रॉकेट बना 8 रु. का शेयर, ₹2200+ पर कर रहा ट्रेड, दे चुका 25,000% का रिटर्न; तुरंत खरीदने की सलाह

    Coromandel International Stock Price 2002 में यह शेयर 8.89 रुपए का था जो अब तक 25000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। एक साल में 40% की ग्रोथ के साथ 638 रुपए का मुनाफा दिला चुका है। 5 साल में 201% की छप्पर फाड़ कमाई करा चुका है। सोमवार को यह 2237 से 2270 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा था। एक्सपर्ट्स इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

    By Ankit Katiyar Edited By: Ankit Katiyar Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:44 PM (IST)
    Hero Image
    सोमवार को यह स्टॉक 2,270 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।

    नई दिल्ली| Coromandel International Limited : शेयर मार्केट में इस कंपनी के स्टॉक ने तहलका मचा रखा है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर 2,237 से 2,270 रुपए के बीच ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को खबर लिखे जाने तक इसमें 1.66% की तेजी देखी गई। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को इस शेयर पर नजर रखने की सलाह दी है। फर्म का दावा है कि यह शेयर इस महीने तगड़ा रिटर्न दे सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड ने जागरण बिजनेस के लिए टॉप-5 स्टॉक की एक्सक्लूसिव मोमेंटम वॉचलिस्ट जारी की, जिसमें यह स्टॉक भी शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी 8.89 रुपए का था शेयर

    साल 2002 में कपनी का शेयर 8.89 रुपए का था, जो अब तक 25,000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। यह पिछले एक साल में 40% की ग्रोथ के साथ 638 रुपए का मुनाफा दिला चुका है। साथ ही, पांच साल में 201% की छप्पर फाड़ कमाई करा चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 2,548 रुपए है और लो लेवल 1,499.70 रुपए है। एक्सपर्ट्स की सलाह कि अभी यह शेयर और बढ़ेगा और अगले एक महीने में  निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिला सकता है। 

    यह भी पढ़ें- बंद होंगे 11 करोड़ जन-धन खाते! पर क्यों, फटाफट चेक करो, कहीं इनमें आपका अकाउंट भी तो नहीं?

    कितना है मार्केट कैप और रेवेन्यू ?

    Coromandel International Limited भारत में यह दूसरी सबसे बड़ी फॉस्फेटिक खाद बेचने वाली कंपनी है। जिसकी वित्तीय जानकारी इस प्रकार है:

    • मार्केट कैप : लगभग 73,479 करोड़ रुपए
    • रेवेन्यू Q4 FY25 : जनवरी से मार्च  4,988 करोड़ रुपए, जो FY 2024 से 27.49% ज्यादा है।
    • रेवेन्यू  FY24-25 : 24,085 करोड़ रुपए, जो पिछले साल से 9.19% ज्यादा है।
    • नेट प्रॉफिट Q4 FY25 : जनवरी-मार्च तक 579.67 करोड़ रुपए, जो पिछले साल से 261.59% ज्यादा है।
    • नेट प्रॉफिट FY24-25: 2,066.46 करोड़ रुपए, जो पिछले साल से 25.84% ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- स्टॉक का दाम 24 रुपए, हर शेयर पर Dividend दे रहे ₹25; 28 जुलाई से पहले खरीद लिया तो आपको भी मिल जाएगा लाभांश

    क्या काम करती है कंपनी?

    कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो खेती और किसानों के लिए जरूरी चीजें बनाती है। यह मुख्य रूप से डीएपी, यूरिया, सिंगल सुपरफॉस्फेट जैसी खाद खाद (Fertiliser), कीटनाशक दवाएं (Pesticides) और विशेष पोषक तत्व जैसे उत्पाद (special nutrients) बनाती है। कंपनी मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है और भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, यूरोप में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है। इसके अलावा, यह ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें चलाती है, जहां मिट्टी की जांच, फसलों की देखभाल और खेती के उपकरण जैसी सेवाएं दी जाती हैं।

    क्यों होगा फायदा?

    कंपनी का कर्ज बहुत कम है, जिससे उसकी वित्तीय स्थिति मजबूत है। हाल ही में इसने NACL इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदी है ताकि अपने कारोबार को और बढ़ाए। आने वाले दिनों में कंपनी का विस्तार होगा, जिसका फायदा निवेशकों को मिल सकता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)