Sukanya Samriddhi Yojana: अगले महीने तक निपटा लें सुकन्या अकाउंट धारक यह काम, वरना बंद हो जाएगा खाता
Sukanya Samriddhi Yojana सरकार ने बेटियों के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। यह एक इन्वेस्टेमेंट स्कीम है। इसमें आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको हर साल मिनिमम बैलेंस मैंटेन करना होता है। अगर हर साल इस स्कीम में साल में मिनिमम बैलेंस नहीं भरते हैं तो आपका अकाउं फ्रीज हो जाता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही है। इन स्कीम में से एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भी है। यह एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इसमें आप अपनी बेटी की पढ़ाई के साथ शादी के लिए निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार द्वारा गारंटीड रिटर्न दिया जाता है। अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठा रहे हैं तो बता दें कि आपको 31 मार्च 2024 से पहले सुकन्या अकाउंट में मिनिमम बैलेंस जरूर जमा कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए जुर्माना देना होगा।
यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए सिर्फ 250 रुपये का करें निवेश, सरकार उठाएगी पढ़ाई और शादी का खर्च
कितना है मिनिमम बैलेंस
सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्त वर्ष के भीतर मिनिमम बैलेंस जमा करना आवश्यक है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अकाउंट फ्रीज हो जाता है ,साथ ही आपको टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का लाभ भी नहीं मिलता है।
अगर आपने भी वित्त वर्ष 2023-24 में सुकन्या अकाउंट में कुछ भी डिपॉजिट नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द अकाउंट में मिनिमम राशि जमा कर देनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आपको एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये की राशि जमा करनी होती है। इसमें आप एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। अगर मिनिमम बैलेंस जमा नहीं करते हैं तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा जिसके बाद अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए 50 रुपये का जुर्माना देना होगा।
इस जुर्माने के साथ आपको अकाउंट एक्टिव करने के लिए न्यूनतम राशि भी देनी होगी। जुर्माना और न्यूनतम राशि जब जमा हो जाएगी तो अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
इसके अलावा सरकार ने नो योर कस्टमर (KYC) भी अनिवार्य कर दिया है। अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लेना चाहिए।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए यह स्कीम शुरू की थी। यह एक सरकारी योजना है। इसमें आप जन्म लेने वाली बेटी से 10 साल तक बेटी के लिए निवेश करना शुरू कर देते हैं। इस स्कीम में सरकार द्वारा 8 फीसदी का ब्याज दिया जाता है।
यह एक टैक्स फ्री योजना है। यह स्कीम 21 साल में मैच्योर हो जाती है। वैसे जब बेटी 18 साल की हो जाती है तब आप सुकन्या अकाउंट से आधी राशि निकाल सकते हैं। इस स्कीम में आपको लगातार 15 साल तक निवेश करना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।