Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य के लिए सिर्फ 250 रुपये का करें निवेश, सरकार उठाएगी पढ़ाई और शादी का खर्च

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 12:24 PM (IST)

    सरकार बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana में माता-पिता को सालाना कम से कम 250 रुपये का निवेश करना होता है। इसमें निवेश की गई राशि का इस्तेमाल आप बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए कर सकते हैं। सुकन्या योजना के निवेशक को 31 मार्च 2024 से पहले एक काम अवश्य करना होगा। चलिए इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Sukanya Samriddhi Yojana: 250 रुपये का करे निवेश

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार द्वारा कई स्कीम चलाई जा रही है। इनमें से एक सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) भी है। यह लड़कियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए काम करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी  का खर्च इस योजना में उठाती है। यह योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई है। सुकन्या अकाउंट आप मात्र 250 रुपये में खोल सकते हैं।

    इसमें आप बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक सुकन्या अकाउंट (Sukanya Account) खुलवा सकता है। आप 1 वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये से 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

    इस योजना में सरकार कंपाउंड इंटरेस्ट देता है। जब बेटी की आयु 18 साल की हो जाती है तब आप इसमें से 50 फीसदी राशि निकाल सकते हैं। यह स्कीम 21 साल में मैच्योर होती है। इसके अलावा इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) का लाभ भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana: इस स्कीम में बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के साथ मिलेगी टैक्स छूट का लाभ, जानें क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

    31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम

    अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं तो आपको बता दें कि आपको 1 वित्त वर्ष में इस स्कीम में कम से कम 250 रुपये का निवेश करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका सुकन्या अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।

    हालांकि, सुकन्या अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए आपको निवेश राशि के साथ 50 रुपये प्रति वर्ष के आधार पर जुर्माना का भुगतान करना होगा।

    कैसे खोले सुकन्या अकाउंट

    • आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक की वेबसाइट से सुकन्या समृद्धि योजना के एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
    • इसके बाद फॉर्म में अपनी बेटी की फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate), माता-पिता का आईडी-प्रूफ (ID-Proof) के साथ बाकी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना है।
    • अब आप इस फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स को नजदीक के बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सबमिट कर दें।
    • इसके बाद फॉर्म और ओरिजनल डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा।
    • अब आपके बच्ची के नाम पर अकाउंट ओपन किया जाएगा, जिसके बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Scheme: कितने निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न? यहां समझें सुकन्या समृद्धि योजना की कैलकुलेशन