Concord Biotech के IPO को आज से कर सकेंगे सब्सक्राइब, निवेश करने से पहले जानिए आईपीओ की बड़ी बातें
मशहूर निवेशक राकेश जुनझुनवाल के रेयर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ आज से सब्सक्रीप्शन के लिए खुलने वाला है। यह आईपीओ एसबीएफसी फाइनेंस के बाद इस हफ्ते का दूसरा आईपीओ है। निवेश करने से पहले आपको इस आईपीओ की कुछ बड़ी बातें पता होनी चाहिए। जानिए क्या है इस आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज। पढ़िए पूरी खबर।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कल बाजार में रही गिरावट के बाद आज की सुबह, सूरज की किरणें निवेशकों के लिए कमाई की नई उम्मीद लेकर आई है। दरअसल आज शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज (RARE Enterprises) द्वारा समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ खुलने वाला है।
इस हफ्ते एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) के बाद खुलने वाला यह दूसरा इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) है। चलिए आपको हम इस आईपीओ की कुछ बड़ी बातें बताते हैं।
क्या है आईपीओ डेट?
निवेशक इस ऑफर को आज से यानी 4 अगस्त से 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए कंपनी ने कल यानी 3 अगस्त को ऑफर खोला था।
क्या है प्राइस बैंड?
कॉनकॉर्ड बायोटेक ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड प्रति शेयर 705 से 741 रुपये तय किया है।
कितना है आईपीओ साइज?
कंपनी ऊपरी मूल्य बैंड पर 2.09 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों या 20 प्रतिशत इक्विटी के आईपीओ से 1,550.59 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी इस इश्यू में केवल हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (Helix Investment Holdings Pte Limited) द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है, जो एशिया में हेल्थकेयर-केंद्रित निजी इक्विटी फंड, क्वाड्रिया कैपिटल फंड एलपी (Quadria Capital Fund LP) द्वारा समर्थित है।
इस ऑफर में ESOP के लिए 10,000 इक्विटी शेयरों का आरक्षण भी शामिल है, जिन्हें ये शेयर 70 रुपये प्रति शेयर की छूट पर मिलेंगे।
कितना है लॉट साइज?
निवेशकों द्वारा न्यूनतम बोली 20 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 20 शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है।
इस हिसाब से खुदरा निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,820 रुपये निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश ऊपरी मूल्य बैंड पर 13 लॉट (260 शेयर) के लिए 1,92,660 रुपये होगा, क्योंकि आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
2 लाख से 10 लाख रुपये की श्रेणी में हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों द्वारा न्यूनतम निवेश 14 लॉट (280 शेयर) के लिए 2,07,480 रुपये और अधिकतम 9,92,940 रुपये (67 लॉट - 1,340 शेयर) होगा।
कंपनी ने ऑफर का आधा हिस्सा एंकर बुक सहित योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15 प्रतिशत हाई नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।
कंपनी प्रोफाइल
कॉनकॉर्ड बायोटेक ने 2022 में मात्रा के आधार पर बाजार हिस्सेदारी के मामले में इम्यूनोसप्रेसेन्ट्स (Immunosuppressants) और ऑन्कोलॉजी (Oncology) में चुनिंदा किण्वन-आधारित एपीआई के अग्रणी वैश्विक डेवलपर्स और निर्माताओं में से एक होने का दावा किया है।
कंपनी विनियमित बाजारों सहित 70 से अधिक देशों में उत्पादों की आपूर्ति करती है। मुपिरोसिन, सिरोलिमस, टैक्रोलिमस, माइकोफेनोलेट सोडियम और साइक्लोस्पोरिन सहित पहचाने गए किण्वन-आधारित एपीआई उत्पादों में 2022 में मात्रा के हिसाब से इसकी बाजार हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।