Delhi: एक लाख रुपये का निवेश कर रोज के 12 हजार कमाने का लालच पड़ा पहंगा, जमा-पूंजी गंवाई
वाट्सएप पर एक व्यक्ति को किसी अपरिचित से एक संदेश मिला। संदेश भेजने वाले ने कहा कि यदि आप 1 एक लाख का निवेश करते हैं तो आप 12 हजार की कमाई रोजाना कर सकते हैं। इतना आकर्षक प्रस्ताव द्वारका निवासी व्यक्ति को इस कदर पसंद आ गया कि आनन-फानन में संदेश भेजने वाले के कहे अनुसार एक लाख रुपये ट्रांसफर कर डाले।
पश्चिमी दिल्ली, जागरण संवाददाता। वाट्सएप पर एक व्यक्ति को किसी अपरिचित से एक संदेश मिला। संदेश भेजने वाले ने कहा कि यदि आप 1 एक लाख का निवेश करते हैं तो आप 12 हजार की कमाई रोजाना कर सकते हैं।
इतना आकर्षक प्रस्ताव द्वारका निवासी व्यक्ति को इस कदर पसंद आ गया कि आनन-फानन में संदेश भेजने वाले के कहे अनुसार एक लाख रुपये ट्रांसफर कर डाले। लेकिन यह क्या, रुपये ट्रांसफर होते ही संदेश भेजने वाले ने मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया और चुपचाप बैठ गया।
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने द्वारका जिला के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। तकनीकी छानबीन के दौरान आरोपित के मोबाइल नम्बर व बैंक खाते के आधार पर पुलिस उसतक पहुंच गई। आरोपित का नाम शुभम है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।