Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dividend Stocks: इस महीने निवेशकों को मिलेगा कमाई का बंपर मौका, ये कंपनियां दे रही है डिविडेंड

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 08:33 AM (IST)

    Dividend Stock अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए ये हफ्ता काफी शानदार है। इस हफ्ते 50 से ज्यादा शेयरों पर लाभांश मिल रहा है। इसका साफ मतलब हुआ कि ये हफ्ता निवेशकों के लिए काफी लकी है। इस आर्टिकल से जानते हैं कि कंपनी आपको कितना लाभांश दे रही है? ये कंपीन किस दिन एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगी? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Dividend Stocks: Stocks to Trade Ex Dividend this week

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। 10 से 14 जुलाई 2023 को कई कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसमें कुल 50 से ज्यादा शेयर एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेगा। इसमें ल्यूपिन, डॉ. रेड्डीज, एलटीआईमाइंडट्री, एमएंडएम, टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान जिंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और बॉश जैसे दिग्गज कंपनी शामिल है। अगर आपने शेयर बाजार में निवेश किया है तो आपको एक बार इसकी लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 जुलाई 2023 को ये कंपनी एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेगी।

    • LTIMindtree प्रति शेयर पर 40 रुपये का अंतिम लाभांश देगा।
    • ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज निवेशक को प्रति शेयर पर 3 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है।

    इस कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2023 को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

    • बालकृष्ण इंडस्ट्रीज निवेशक को 3 रुपये का प्रति शेयर के अंतिम लाभांश देगी।
    • भारत सीट्स अपने निवेशक को 1.4 रुपये का प्रति शेयर का डिविडेंड देगा।
    • डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़ द्वारा 40 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश देगी।
    • जेएसडब्ल्यू स्टील 10 जुलाई को 3.4 रुपये का प्रति शेयर के अंतिम लाभांश तय किया है।
    • न्यूलैंड लेबोरेटरीज ने डेविडेंड देने के लिए 10 जुलाई की डेट तय की है। कंपनी 10 रुपये का प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देगा।
    • पेकोस होटल और पब 3 रुपये का प्रति शेयर अपने डिविडेंड देगी।
    • परसिस्टेंट सिस्टम 10 जुलाई को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगी। कंपनी निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश और 12 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश देगी।
    • PIX ट्रांसमिशन 6 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दे रही है।
    • एसएटी इंडस्ट्रीज 0.10 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश निवेशक के दे रही है।
    • श्री ग्लोबल ट्रेडफिन और वायर्स एंड फैब्रिक्स (एसए) 0.10 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दे रही है।

    12 जुलाई 2023 को ये कंपनी एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।

    • अवध शुगर एंड एनर्जी निवेशकों के प्रति शेयर पर 10 रुपये का लाभांश दे रही है।
    • ब्लिस जीवीएस फार्मा प्रति शेयर पर निवेशकों को 0.50 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है।
    • जुबिलेंट फूडवर्क्स निवेशकों को 1.2 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दे रही है।
    • किर्लोस्कर न्यूमेटिक प्रति शेयर 3 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है।
    • एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स 5 रुपये का प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दे रही है।
    • व्हील्स इंडिया निवेशकों को प्रति शेयर पर 3.97 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है।

    इस कंपनी के शेयर 13 जुलाई 2023 को एक्स डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।

    • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी निवेशकों को 0.60 प्रति शेयर अंतिम लाभांश के लिए 12 जुलाई की तिथि तय की है।
    • मगध शुगर एंड एनर्जी 7 रुपये का प्रति शेयर का लाभांश देगी।
    • ओरिएंटल होटल्स प्रति शेयर पर 0.50 रुपये का लाभांश दे रही है।
    • सनमित इंफ्रा प्रति शेयर पर 0.0350 रुपये का अंतिम लाभांश दे रही है।
    • टाइटन कंपनी प्रति शेयर पर 10 रुपये का लाभांश के लिए 12 जुलाई को एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
    • वेंड्ट (भारत) प्रति शेयर पर 50 का बंपर अंतिम लाभांश दे रही है।

    14 जुलाई को बाजार में इस कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। इस दिन 30 से स्टॉक एक्स-डिविडेंड में बदल जाएंगे। इसमें ल्यूपिन, एमएंडएम, आरईसी, बॉश और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे बड़ी कंपनी शामिल है।